CBSE Practical Exam Date: अगर आप सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आपके लिए एक अहम खबर है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सेशन 2024-25 के लिए सर्दियों में संचालित होने वाले स्कूलों की कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. सीबीएसई के अनुसार सर्दियों में चलने वाले स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं, प्रोजेक्ट कार्य, और आंतरिक मूल्यांकन 5 नवंबर से 5 दिसंबर 2024 के बीच आयोजित किए जाएंगे.
वहीं, भारत और विदेशों के अन्य सभी संबद्ध स्कूलों में ये परीक्षाएं 1 जनवरी 2025 से शुरू होंगी. चूंकि सर्दियों में संचालित होने वाले स्कूल जनवरी में बंद रहते हैं, वे इस सामान्य शेड्यूल का पालन नहीं करेंगे.
अंक अपलोड करने का निर्देशसीबीएसई ने सर्दियों के स्कूलों को निर्देश दिया है कि प्रैक्टिकल परीक्षाओं के अंक उसी दिन से अपलोड करना शुरू करें, जिस दिन परीक्षाएं शुरू होती हैं. सभी अंकों को परीक्षा की अंतिम तिथि से पहले अपलोड करना अनिवार्य है. किसी भी देरी पर बोर्ड तिथि विस्तार का विकल्प नहीं देगा.
सीबीएसई बोर्ड थ्योरी परीक्षाओं कब से होगी शुरूसीबीएसई की कक्षा 10वीं और 12वीं की थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी. हालांकि डिटेल डेटशीट का इंतजार है, जिसे बोर्ड जल्द ही जारी करेगा. सीबीएसई का यह निर्देश सभी संबद्ध स्कूलों के लिए सुनिश्चित करता है कि परीक्षा संचालन और मूल्यांकन प्रक्रिया समयबद्ध रूप से पूरी हो.
ये भी पढ़ें…IIT JAM 2025 के लिए आवेदन करने की बढ़ी डेट, अब इस दिन तक करें अप्लाई, पढ़ें यहां पूरी डिटेलNTPC में नौकरी की भरमार, ग्रेजुएट के लिए आवेदन करने का मौका, 40000 मंथली मिलेगी सैलरी
Tags: Cbse board, Cbse exam, Cbse newsFIRST PUBLISHED : October 12, 2024, 19:39 IST