मंगला तिवारी/मिर्जापुर : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने शुक्रवार दोपहर 2 बजे 10वीं क्लास के रिजल्ट का ऐलान कर दिया है. सीबीएसई बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट को ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है. इस वर्ष मिर्जापुर में आराध्या दुबे जनपद टॉपर बनकर उभरी हैं. उन्हें 10वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम में 96.8 फीसदी मार्क्स हासिल हुए हैं.
आराध्या दुबे मिर्जापुर के लोहिया तालाब स्थित डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल में 10वीं की छात्रा थी. रिजल्ट घोषित होते ही जब आराध्या ने अपना परिणाम देखा तो उसे एक पल के लिए विश्वास नहीं हुआ. 96.8 प्रतिशत अंक पाकर आराध्या ने मिर्जापुर जनपद में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं. आराध्या ने बताया कि यहां तक का सफर आसान नहीं रहा है. पूरे जनपद में टॉप करने की उम्मीद भी नहीं थी, हालांकि यह जानती थी कि अच्छा अंक जरूर आएगा. आराध्या अपने इस उपलब्धि का श्रेय ईश्वर, अध्यापकों और परिजनों को दिया है .
बायोलॉजी में सबसे अधिक रुचिआराध्या दुबे जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर बैसुखिया गांव की रहने वाली हैं. उनके पिता मनोज दुबे झांसी में सरकारी नौकरी करते हैं. आराध्या आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि छठवीं के बाद से ही बायोलॉजी में रुचि बढ़ने लगी, अन्य विषयों के अपेक्षा में यह बहुत आसानी से समझ में आ जाता था. तभी सोच लिया था कि आगे चलकर डॉक्टर बनना है.
आराध्या ने कहा कि अच्छे अंक प्राप्त करने का सबसे बड़ा मंत्र नियमित पढ़ाई और सेल्फ स्टडी करना ही है. साथ ही शिक्षकों के बताए गए निर्देश को अक्षरशः पालन करना भी बहुत आवश्यक है.
बेटी का सपना है वो डॉक्टर बनें : अभिवावकआराध्या के चाचा संतोष दुबे ने बताया कि इस उपलब्धि पर आज पूरा परिवार नम आंखों से गौरवान्वित महसूस कर रहा है. बेटी का जो सपना है उसे पूरा करने के लिए मैं पूरी कोशिश करूंगा. फिलहाल अभी बिटिया को बहुत आगे जाना है. पूरा परिवार आराध्या का बहुत सपोर्ट करता है.
अब बेटी का सपना है कि वो डॉक्टर बन देश के उन गरीबों की मददगार बने जिनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं है. उन्होंने बताया कि मैं सभी अभिवावकों से कहना चाहूंगा कि वो बच्चों पर अपनी अपेक्षाएं न थोपें. उनको अपने कैरियर का चुनाव स्वयं करने दीजिए और आप उन्हें प्रोत्साहित कीजिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Mirzapur news, UP newsFIRST PUBLISHED : May 13, 2023, 09:06 IST
Source link