Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 25, 2025, 17:57 ISTjhansi News : झांसी में पुलिस ने रेड करने आई असली सीबीआई टीम को नकली समझकर थाने में बिठाया और पूछताछ की. यह घटना फिल्म ‘स्पेशल 26’ से जोड़ी जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए झांसी के एएसपी ने पूछताछ की क…और पढ़ेंX
प्रेमनगर थाना हाइलाइट्ससीबीआई टीम को पुलिस ने नकली समझा.दस्तावेज सही पाए जाने पर टीम को छोड़ा गया.झांसी में बिटकॉइन और सट्टेबाजी मामले की जांच जारी.झांसी : झांसी में आज एक ऐसी घटना हुई जो पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गई. यहां रेड करने आई सीबीआई की टीम को पुलिस ने थाने में ही बिठा लिया. इसके बाद पुलिस ने सीबीआई के अधिकारियों से कुछ देर पूछताछ भी की. अधिकारियों के दस्तावेज सही पाए जाने पर पुलिस उन्हें दोबारा रेड वाली जगह पर छोड़ दिया. झांसी में लोग इस घटना को फिल्म स्पेशल 26 से जोड़कर देखने लगे हैं.
झांसी प्रेम नगर थाना क्षेत्र के पुरविया टोला में सीबीआई की टीम ने दो स्थानों पर छापा मारा. धर्मेंद्र और दिनेश के घर पर सीबीआई की टीम ने दस्तावेज खंगाले और पूछताछ की. दो स्थानों पर अलग-अलग टीमें कार्रवाई कर रही थी. इस बीच, स्थानीय थाना पुलिस को फोन आया कि ये नकली सीबीआई की टीमें हैं. गौरतलब है कि बॉलीवुड मूवी स्पेशल 26 में अक्षय कुमार और उनकी टीम नकली सीबीआई बन कर लोगों के घरों में छापा मारती थी. शक होने पर दोनों टीमों के अधिकारियों को एएसपी ने पूछताछ के लिए प्रेमनगर थाना बुलाया. झांसी के एएसपी ने थाने में बैठाकर उनसे पूछताछ की आई कार्ड देखे, जिसमें टीम के सदस्य और अधिकारी सही निकले. इसके बाद टीम के दोनों अधिकारियों को थाने की गाड़ी में बिठाकर मौके पर पहुंचाया गया.
पुलिस को हुआ कन्फ्यूजनपुलिस की पूछताछ के बाद सीबीआई के अधिकारियों ने अपनी टीम के साथ फिर से जांच शुरू कर दी. टीम के सदस्य दोनों के घरों में दस्तावेज, कंप्यूटर की डिवाइस और मोबाइलों को खंगालकर जानकारी हासिल करने में लगे हैं. साथ में स्थानीय थाना पुलिस भी मौजूद है. फिलहाल सीबीआई की छापेमारी जारी है. मामला बिटकॉइन और ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. एसपी सिटी ने बताया कि कुछ कंफ्यूजन के चलते सीबीआई टीम को थाना लाया गया था. दस्तावेज सही पाए जाने पर उन्हें सम्मान के साथ छोड़ दिया गया.
Location :Jhansi,Jhansi,Uttar PradeshFirst Published :February 25, 2025, 17:44 ISThomeuttar-pradeshCBI की टीम को पुलिस ने समझा ‘स्पेशल 26’, थाने में बैठा ASP खुद करने लगे पूछताछ