catch of the tournament kamindu mendis takes mind blowing catch of dewald brevis watch video csk vs srh | IPL 2025: कैच ऑफ द टूर्नामेंट… 75 लाख के खिलाड़ी का हैरतअंगेज कारनामा, तूफानी पारी का किया The End

admin

catch of the tournament kamindu mendis takes mind blowing catch of dewald brevis watch video csk vs srh | IPL 2025: कैच ऑफ द टूर्नामेंट... 75 लाख के खिलाड़ी का हैरतअंगेज कारनामा, तूफानी पारी का किया The End



Kamindu Mendis Catch of the Tournament: श्रीलंका के स्टार क्रिकेटर कामिंदू मेंडिस ने आईपीएल 2025 के 43वें मुकाबले में एक ऐसा कैच लपका, जिसे देख किसी को भी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. फैंस ने तो सोशल मीडिया पर इसे कैच ऑफ द टूर्नामेंट बता दिया. चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में कामिंदू मेंडिस ने यह हैरतअंगेज कारनामा किया. इसका वीडियो भी IPL ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. कैच की हर कोई तारीफ कर रहा है.
इस कैच ने सबको हैरान कर दिया
पारी के 13वें ओवर में हर्षल पटेल ने ऑफ-स्टंप के बाहर एक फुल लेंथ गेंद फेंकी. डेवाल्ड ब्रेविस ने कवर क्षेत्र की ओर फ्लैट छक्का लगाने का प्रयास किया. हालांकि, कामिंदू मेंडिस ने उनकी इस कोशिश को विफल करते हुए एक असाधारण कैच लपक लिया. कामिंदू ने लॉन्ग-ऑन से तेजी से दौड़ते हुए लंबी दूरी तय की और शॉट को रोकने के लिए पूरी लंबाई के साथ छलांग लगाई. उनकी छलांग लगाने की टाइमिंग इतनी सटीक थी कि वह दोनों हाथों से कैच को लपकने में कामयाब हुए. इसके साथ ही ब्रेविस की तूफानी पारी का अंत हुआ. मेंडिस का यह कारनामा देख एक बार को तो मैदान में मौजूदा कोई भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2025
ब्रेविस की तूफानी पारी का अंत
मेंडिस ने इस कैच के साथ ही तूफानी बैटिंग का रहे ब्रेविस की पारी का अंत किया. दिलचस्प बात यह रही कि पिछले ओवर ही ओवर में ब्रेविस ने तीन छक्के लगाए थे, जो मेंडिस ने फेंका था. इसका बदला मेंडिस ने एक अद्भुत कैच लेकर उनकी पारी खत्म करने के साथ लिया. ब्रेविस ने 25 गेंदों में 42 रन की पारी खेली, जिसमें चार गगनचुंबी छक्के और एक चौका शामिल रहा. उनकी इस पारी के दम पर ही चेन्नई की टीम का स्कोर 150 पार पहुंचा. चेन्नई की टीम पूरे ओवर खेले बिना ही 154 रन पर ढेर हो गई.
सोशल मीडिया पर रिएक्शन
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 25, 2025
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 25, 2025
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 25, 2025
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 25, 2025
— (@Bhanu_R780) April 25, 2025
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) April 25, 2025
— Shreyman (@ProImageEditor) April 25, 2025
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 25, 2025



Source link