Wasim Akram Cat Haircut: पाकिस्तान ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में ऐतिहासिक जीत हासिल की. मोहम्मद रिजवान और उनकी टीम ने पर्थ में तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराया. पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया. यह 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान की पहली वनडे सीरीज जीत थी. इन दिनों विवादों में रहने वाली इस टीम ने खेल के सभी विभागों में ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह पछाड़ दिया.
अकरम ने किया बड़ा खुलासा
इस यादगार जीत के बीच एक ऐसी घटना हुई जिसने सबको हैरान कर दिया. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम को ऑस्ट्रेलिया में अपनी बिल्ली के बाल को कटवाने के लिए काफी खर्च करने पड़े. कमेंट्री के दौरान इस पूर्व तेज गेंदबाज एक ऐसी घटना का जिक्र किया जिसने सबको हैरान कर दिया. यहां तक कि उनके साथी कमेंटेटर्स भी चौंक गए. अकरम ने बताया कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में बिल्ली के बाल कटवाने के लिए 1000 ऑस्ट्रेलिया डॉलर (55, 274 भारतीय रुपये) खर्च करने पड़े.
Wasim Akram @wasimakramlive got charged 822$ for the haircut of a CAT in Australia Commentary in Australia >>>>>#ChampionsTrophy2025 #PAKvAUS pic.twitter.com/jroq5x5hyg
— Zain Cric (@Zain_Cric) November 11, 2024
ये भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी! 1 साल बाद कमबैक करेगा यह खूंखार बॉलर
अकरम ने बताया पूरा वाकया
अकरम ने कहा, “मैंने कल अपनी बिल्ली का हेयरकट करवाया. मुझे इसके लिए 1000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर देने पड़ गए. उन्हें बिल्ली को बेहोश करना पड़ा, बिल्ली को रखना पड़ा, फिर बिल्ली को खिलाना पड़ा. मैंने कहा कि पाकिस्तान में लगभग 200 बिल्लियों को इस पैसे में बाल कटवाए जा सकते हैं.” अकरम के इतना बताने के बाद सभी हैरान हो गए और हंसने लगे. उन्होंने इस पल को और मजेदार बनाने के लिए बिल भी शेयर किया, जिससे अन्य कमेंटेटर हंस पड़े.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS 1st Test: कैसी होगी पर्थ की पिच? मैच से 10 दिन पहले आया अपडेट, क्यूरेटर ने टीम इंडिया को दी वॉर्निंग
सीरीज जीत से पहले आराम क्यों दिया: क्लार्क
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में अपने प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया, जिससे उन्हें भारत के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए आराम मिल सके. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट पर अपनी निराशा व्यक्त की. उन्होंने सवाल किया कि टीम ने स्टार खिलाड़ियों को सीरीज जीत हासिल करने से पहले आराम क्यों दिया? क्लार्क ने कहा, ”मैं थोड़ा भ्रमित हूं. अब से पहले टेस्ट में 11 दिन का अंतर है, तो ऑस्ट्रेलियाई लड़के जो इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं, वनडे मैच क्यों नहीं खेल सकते?”
Source link