CAT 2023: 10 दिनों में कैट परीक्षा की तैयारी कैसे करें? IIM से एमबीए करते ही खुल जाएंगे भाग्य, लाखों में होगी सैलरी

admin

CAT 2023: 10 दिनों में कैट परीक्षा की तैयारी कैसे करें? IIM से एमबीए करते ही खुल जाएंगे भाग्य, लाखों में होगी सैलरी



नई दिल्ली (CAT 2023 Preparation Strategy). इस साल कैट परीक्षा के लिए सबसे ज्यादा आवेदन आए हैं. आईआईएम कैट परीक्षा 26 नवंबर 2023, रविवार को होगी. इसका आयोजन आईआईएम लखनऊ करवा रहा है. आईआईएम व भारत के टॉप बी स्कूलों में आवेदन के लिए कैट परीक्षा पास करना जरूरी है. IIM से एमबीए करने पर बेस्ट सैलरी पैकेज मिलता है.

आईआईएम कैट परीक्षा 2023 पास करना आसान नहीं है. इसका स्तर काफी कठिन रखा जाता है. इसमें सफल होकर भी कट ऑफ के आधार पर ही किसी आईआईएम से एडमिशन के लिए कॉल लेटर जारी किया जाता है. कैट 2023 परीक्षा का काउंटडाउन शुरू हो चुका है (CAT 2023 Exam Date). जानिए अब आखिरी के 10 दिनों में कैट परीक्षा की तैयारी कैसे करें.

10 दिनों में कैट की तैयारी के टिप्स10 दिनों में किसी भी बड़ी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी नहीं की जा सकती है. आखिरी के दिनों में सिर्फ रिवीजन पर फोकस करना चाहिए. जानिए आखिरी के 10 दिनों की बेस्ट स्ट्रैटेजी.

1- हर दूसरे दिन 3 घंटे के मॉक टेस्ट अटेंप्ट करें. उसके बाद अपना पेपर एनालाइज करें. आपने जो भी सवाल हल न किए हों या जिनके जवाब गलत आए हों, उन्हें उसी शाम फिर से हल करें. इस बात पर गौर करें कि आपने किस सेक्शन व किस तरह के सवालों पर कितना समय लगाया. अगले अटेंप्ट में अपनी स्पीड सुधारने पर मेहनत करें.

2- जिस दिन कैट मॉक टेस्ट नहीं दे रहे हैं (CAT Mock Test), उस दिन अपना पूरा फोकस रिवीजन पर रखें. आप जिन विषयों में कमजोर हैं, उन पर एक्सट्रा एफर्ट डालें. हर दिन चारों सेक्शन पर बराबर फोकस करें. जिस दिन मॉक टेस्ट देने का प्लान बना रहे हैं, उस दिन कुछ पढ़ने से बचना चाहिए वर्ना थकान महसूस होने लगेगी.

3- न्यूमेरिकल्स सॉल्व करने के लिए सभी फॉर्मूलों को अच्छी तरह से रिवाइज करें. वोकैबुलरी को बेहतर बनाने के लिए रोजाना इंग्लिश रीडिंग की प्रैक्टिस करें (CAT English Questions). नए शब्दों को उनके अर्थ के साथ नोट्स में ऐड करते जाएं. किसी भी चीज को लिखकर याद करने से वह लंबे समय तक दिमाग में स्टोर रहती है.

4- रोजाना अखबार पढ़ना जरूरी है. इसे अपने रूटीन में शामिल करें. खुद को करेंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान से अपडेटेड रखें (Current Affairs 2023). इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतनी चाहिए. ज्यादातर एमबीए एंट्रेंस एग्जाम (MBA Entrance Exams) में जनरल अवेयरनेस और जनरल नॉलेज का सेक्शन रखा जाता है.

5- अगर आप वर्किंग प्रोफेशनल हैं या किसी अन्य डिग्री/डिप्लोमा के साथ कैट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो हर समय कैट पर ही फोकस न करें. खुद को भी वक्त दें. रोजाना अच्छी नींद लें और किसी न किसी तरह की फिजिकल एक्सरसाइज के जरिए दिमाग को स्वस्थ रखें. आखिरी के 10 दिन सिर्फ घर का बना हुआ खाना खाएं.

ये भी पढ़ें:विराट कोहली ने कहां से ली क्रिकेट की ट्रेनिंग? कितनी है वहां की फीस?12वीं पास को ISRO में नौकरी कैसे मिलेगी? साइंटिस्ट बनने के लिए करें ये कोर्स
.Tags: Competitive exams, Entrance exams, IIMFIRST PUBLISHED : November 16, 2023, 14:41 IST



Source link