Caste symbol wordings used by bjp leader deepu singh to police officer santosh kumar awasthi police arrested deepu and his son nodnc

admin

Caste symbol wordings used by bjp leader deepu singh to police officer santosh kumar awasthi police arrested deepu and his son nodnc



इटावा. औरैया जिले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह (Deepu Singh) और उनके बेटे कर्मवीर को गिरफ्तार किया गया है. कोतवाली में कोतवाल से अभद्रता और गाली गलौज करके उपद्रव करने के मामले में दोनों की गिरफ्तारी हुई है. औरैया के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के अनुसार सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें दीपू सिंह और कई अन्य लोग कोतवाली में कोतवाल संतोष कुमार अवस्थी से गाली-गलौज करते हुए दिखाई दे रहे थे.
वीडियो में दीपू सिंह मोबाइल पर जोर-जोर से चीखते हुए दिख रहे हैं और उसके बाद उन्होंने मोबाइल जमीन पर पटक दिया. वीडियो जब वायरल हुआ तो जांच के लिए अपर पुलिस अधीक्षक को लगाया गया. अपर पुलिस अधीक्षक की जांच रिपोर्ट के बाद में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिंह और उनके बेटे कर्मवीर के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ. दोनों का मेडिकल कराने के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से दोनों को इटावा की जिला जेल भेज दिया गया है.

ब्राह्मण समाज हुआ नाराजदीपू सिंह और उसके बेटे को अदालत में पेश करने के दौरान वकीलों ने दीपू सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दरअसल दीपू सिंह ने कोतवाल संतोष कुमार अवस्थी को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करके अपमानित किया था. इससे नाराज ब्राह्मण समाज के लोग रात में ही सड़कों पर उतर आए थे. दरअसल, दो पक्ष में रंगदारी को लेकर हुए विवाद के मसले पर बेटे के पक्ष में आकर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से अभद्रता की थी. गुस्से में वह सारी सीमाएं लांघ गए. जातिगत शब्दों पर हिदू संगठन के लोग भड़क गए और कोतवाली के बाहर जमकर हंगामा किया. सोमवार देर रात तोड़फोड़ भी की.
जिला छोड़ने की फिराक में थेपूरा मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने जांच शुरू कराई और पिता व पुत्र को गिरफ्तार करने के लिए पूरा तंत्र लगा दिया. कोतवाली से निकलने के बाद दोनों जिला छोड़ने की फिराक में थे. लेकिन सोमवार की रात करीब दो बजे दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. रंगदारी मामले में नामजद आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस ने दबिश देनी शुरू कर दी है. आरोपितों में शनि ठाकुर, अनिकेत, अंकित, सूरज सिंह व उनका एक और साथी है. इसके अलावा 60 से ज्यादा लोग अज्ञात हैं.
भाजपा ले सकती है एक्शनदीपू सिंह की हरकत के बारे में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा ने प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को पूरा मामला बताया है. पार्टी में इस बात की भी चर्चा शुरू हो गई है कि चुनावी माहौल में इस तरह के कार्य से दीपू सिंह को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. हालांकि, श्रीराम मिश्रा का कहना है कि यह शीर्ष स्तर पर फैसला होगा. उन्होंने पदाधिकारियों को रिपोर्ट सौंप दी है.

आपके शहर से (इटावा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Etawah news, UP latest news



Source link