कामिर कुरैशी
आगरा. यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) नजदीक आते ही जातियों में भी हिस्सेदारी की मांग जोड़ पकड़ने लगी है. वैश्य समाज भी इससे पीछे नहीं है. रविवार को वैश्य राजनीतिक अधिकार रथयात्रा ताजनगरी पहुंची. जिसका शहर के एमडी जैन इंटर कॉलेज में स्वागत किया गया. रथयात्रा में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सुमंत गुप्ता (Sumant Gupta) ने भी मौजूद रहे.
शहर के हरीपर्वत स्थित एमडी जैन इंटर कॉलेज में रथयात्रा के बाद विशाल वैश्य महाकुंभ का भी आयोजन किया गया, जिसमें शहर के वैश्य समाज से ताल्लुक रखने रखने वाले सभी नेताओं ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत गांधी के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद की गई.
नहीं दिया टिकट, तो नहीं देंगे वोट
अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सुमंत गुप्ता ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनावों में वैश्य समाज के लोगों को अगर टिकट नहीं दिया तो वैश्य समाज वोट नहीं देगा. प्रदेश में बड़ी संख्या में वैश्य समाज का वोट है. उसके बाद भी किसी भी पार्टी का रुख वैश्य समाज की तरफ नहीं होता है.
प्रदेश में 106 सीटों पर कर रहा दावेदारी
डॉक्टर सुमंत गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज प्रदेश की 106 सीटों पर दावेदारी करता है और आगरा की चार सीटों पर वैश्य समाज की दावेदारी. वहीं उन्होंने कहा कि अगर किसी भी पार्टी ने वैश्य समाज को टिकट नहीं दिया तो जल्द ही एक बड़ा आंदोलन वैश्य समाज करेगा.
निकल रही 40 दिवसीय वैश्य राजनीतिक अधिकार रथयात्रा
अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ले राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सुमंत गुप्ता ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि वैश्य समाज के द्वारा प्रदेश में 40 दिवसीय वैश्य राजनीतिक अधिकार रथयात्रा निकाली जा रही है. 05 दिसंबर से इस रथयात्रा की शुरुआत की गई थी. रविवार को यह रथयात्रा आगरा पहुंची है.
इन जगहों से निकली यात्रा
रविवार को रथयात्रा ने एमडी जैन इंटर कालेज से घटिया चैराहा, फुलट्टी, गुड़ की मंडी, सिंधी बाजार, अग्रसेन चौक, किनारी बाजार, जौहरी बाजार, रावत पाड़ा, दरेसी, छत्ता बाजार, कचहरी घाट, बेलनगंज, भैरों बाजार, जीवनी मंडी, वाटर वर्क्स चौराहा, रामबाग में भ्रमण करते हुए एटा के लिए प्रस्थान करेगी.
आपके शहर से (आगरा)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Agra news, UP Caste Politics, Vaish Ekta Rath Yatra, Vaishya Samaj, विधानसभा चुनाव 2022
Source link