आदित्य कुमार
नोएडा. धीरे- धीरे सभी राज्य 10वीं और 12वीं (10th and 12th Board) के परीक्षा रिजल्ट घोषित कर रहे हैं. कई छात्र ऐसे हैं जो अपने कैरियर को लेकर चिंता में हैं कि क्या करें आगे? ऐसे में हम बताते हैं आपको कौन से ऐसे शॉर्ट टर्म कोर्स हैं जो आपके लिए जॉब की राह को आसान बनाएंगे. इन जॉब के साथ आपको अच्छी सैलरी के भी विकल्प होते हैं.
रंजन समंत्रय नोएडा में करियर काउंसलर हैं. वो ह्यूमन रिसोर्स के लिए खुद की कंपनी भी चला रहे हैं. वे कहते हैं कि अभी हमारे पास जो जॉब के अवसर आ रहे हैं वो टेक्निकल वाले ज्यादा हैं. ऐसे में बच्चों को वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक्स, डिजिटल मार्केटिंग, एयर हॉस्टेस, फ़िल्म एंड एनीमेशन के क्षेत्र में अच्छा ऑप्शन है. ये शॉर्ट टर्म कोर्स हैं जिसमें तीन माह से लेकर एक साल तक का समय लगता है. इसकी इंडस्ट्री में मांग भी बहुत है.
इस कोर्स को करने के लिए 30 हजार से कम फीस लगती है और सैलरी 20 हाजर से लाखों तक मिलती है. इनको करने के लिए IIMC, IIM, माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी को लोग जॉइन कर सकते हैं. इसके अलावा बहुत से निजी संस्थान जैसे एरीना, अपग्रेड (online education) भी कोर्स कराते हैं.
हायर एजुकेशन में भी आएंगे ये कोर्स कामस्वाति पांडेय नोएडा की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में एचआर हेड के तौर पर काम कर रही हैं. वे कहती हैं कि कोडिंग के क्षेत्र में काफी संभावना है. हम जब भी लोगों को नौकरी पर रखते हैं तो हम उनके प्रैक्टिकल जानकारी को देखते हुए पैसे देते हैं. ऐसे में लोगों को कोडिंग जरूर करनी चाहिए. ये कुकिंग संबंधित कोर्स करने चाहिए ये ऐसे कोर्स हैं जिसे लोग आगे हायर एजुकेशन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे करने के बाद फ्रीलांस काम कर रहे लोग लाखों कमा रहे हैं. देश विदेश दोनों जगहों पर इसकी खूब मांग है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: 12th Result 2022, Career Guidance, CBSE board results, Contractual jobs, Noida news, Up board result 2022, UP newsFIRST PUBLISHED : July 02, 2022, 19:37 IST
Source link