Health

cardamom for fast weight loss know indian species to reduce fat samp | Spices for weight loss: रात में ऐसे खा लें 4 इलायची, तेजी से पिघलने लगेगी चर्बी, जानें ऐसे 3 मसाले



महिला हो या पुरुष, हर किसी का वजन तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. दरअसल, हमारी जीवनशैली आराम की तरफ ज्यादा झुकने लगी है. वहीं, हमारा खानपान बहुत ज्यादा अस्वस्थ हो गया है. इन दोनों कारणों से मोटापा या पेट की चर्बी बढ़ने लगती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ भारतीय मसालों (indian spices) का सेवन करने से मोटापा नहीं बढ़ता है और तेजी से वेट लॉस होने लगता है.
आइए वेट लॉस में मदद करने वाले मसालों (fast weight loss tips) के बारे में जानते हैं.
ये भी पढ़ें: Foods for Female: 20 की उम्र के बाद हर महिला को जरूर खाने चाहिए ये 5 फूड, जान लें वजह

डाइटिशियन डॉ. रंजना सिंह के मुताबिक, जिस तरह हमारा वजन शारीरिक असक्रियता और खानपान के कारण बढ़ता है. ठीक उसी तरह वेट लॉस करने के लिए सही एक्सरसाइज के साथ कुछ खास चीजों का सेवन करना चाहिए. निम्नलिखित मसालों को डाइट व खानपान में शामिल करने से वेट लॉस काफी जल्दी होगा.
cardamom benefits: वजन घटाने के लिए ऐसे खाएं 4 इलायचीइलायची तेजी से वजन घटाने में मददगार होती है. क्योंकि, इसमें मौजूद मेलाटोनिन मेटाबॉलिक रेट बढ़ा देता है. जिससे शरीर काफी तेजी से फैट बर्न करने लगता है. आप रोजाना रात में सोने से पहले 4 इलायची को गुनगुने पानी के साथ खा लें. इससे पेट व पाचन संबंधित अन्य समस्याएं भी दूर होती हैं.
ये भी पढ़ें: तुलसी की पत्तियां खाने से दूर रहती हैं ये बीमारियां, बच्चों को भी मिलता है बड़ा फायदा
पेट की चर्बी घटाने के लिए इस समय चबाएं काली मिर्च (black pepper to burn fat)डॉ. रंजना सिंह के मुताबिक, इलायची की तरह काली मिर्च भी मेटाबॉलिज्म को तेज करता है. इसमें मौजूद फाइटोन्यूट्रिएंट्स फैट बर्न करने में मदद करते हैं. आप नियमित रूप से हर सुबह 3-4 काली मिर्च चबाएं. इसके अलावा, ग्रीन टी में एक चुटकी काली मिर्च का पाउडर भी मिलाकर सेवन किया जा सकता है.
सौंफ (fennel tea to reduce belly fat)शरीर का मेटाबॉलिक रेट तेज करने वाला तीसरा मसाला सौंफ है. सौंफ मेटाबॉलिज्म तेज करके फैट बर्निंग में मदद करने के साथ विटामिन ए, विटामिन सी और विटामिन डी भी प्रदान करता है. आप हर दिन सौंफ की चाय का सेवन करके वेट लॉस कर सकते हैं.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

BJP announces candidates for bypolls to two J&K Assembly seats
Top StoriesOct 15, 2025

भाजपा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा के दो सीटों के उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की

श्रीनगर: भाजपा ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में दो विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की…

Bhupathi's surrender beginning of Naxal movement's end in Maharashtra: CM Fadnavis
Top StoriesOct 15, 2025

भूपति की आत्मसमर्पण कार्रवाई महाराष्ट्र में नक्सल आंदोलन के अंत की शुरुआत: मुख्यमंत्री फडणवीस

नक्सलवादियों को यह समझना चाहिए कि वे विचारधारिक युद्ध में हार चुके हैं और समानता और न्याय केवल…

Anshuman Jha on his trouble with the Censors for Lord Curzon Ki Haveli: We live in a democracy, the yardstick should be same for everyone

Scroll to Top