Tim Southee Statement, NZ vs BAN 2nd Test : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 4 विकेट से मात दी. इसी के साथ बांग्लादेश पहली बार इस टीम को टेस्ट सीरीज में हराने में नाकाम रहा. ये सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही. न्यूजीलैंड भले ही दूसरा टेस्ट मैच जीता, लेकिन कप्तान टिम साउदी (Tim Southee) ने पिच को लेकर बड़ा बयान दिया.
एजाज के बाद चमके फिलिप्सलेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल (57 रन देकर 6 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सैंटनर की शानदार पार्टनरशिप से न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में शनिवार को चौथे दिन बांग्लादेश को 4 विकेट से मात दी. वर्षा बाधित इस टेस्ट को जीतने के लिए न्यूजीलैंड को 137 रन का लक्ष्य मिला लेकिन टीम 69 रन तक 6 विकेट गंवाकर मुश्किल में थी. पहली पारी में 72 गेंद में 87 रन बनाकर टीम को मुश्किल से उबारने वाले फिलिप्स एक बार फिर ‘संकटमोचक’ बने. उन्होंने दूसरी पारी में 48 गेंद में नाबाद 40 रन बनाए और सैंटनर के साथ 7वें विकेट के लिए 70 रन की अटूट साझेदारी की. सैंटनर ने 39 गेंद में 3 चौके और एक छक्का लगाते हुए नाबाद 35 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने दूसरी पारी में 52 रन देकर 3 जबकि तैजुल इस्लाम ने 58 रन देकर 2 विकेट लिए.
टिम साउदी का पिच पर बड़ा बयान
न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने जीत के बाद कहा, ‘मीरपुर का विकेट संभवतः मेरे करियर का सबसे खराब विकेट है, बल्ले और गेंद के बीच संतुलन का दारोमदार गेंदबाजों के हाथ में था. यदि आप ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सैंटनर जैसे खिलाड़ियों को देखें, तो ये कुछ अन्य की तुलना में अधिक आक्रामक शैली थी. बस उनके खेल और इस पिच पर भरोसा करके, आप अब भी अपने तरीके से खेल सकते हैं. खासकर पहली पारी में बांग्लादेश ने ये दिखाया भी.’
फिलिप्स की तारीफ
साउदी ने ग्लेन फिलिप्स की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘पहली पारी में ग्लेन फिलिप्स ने हमें मैच में बनाए रखा. जब चीजों के जल्दी घटित होने की उम्मीद हो तो ये आसान काम नहीं होता है. गेंदबाज अपनी योजनाओं पर अड़े रहे. एजाज ने 6 विकेट लिए, जो उनके लिए एक बड़ा इनाम है. जीतना अच्छा है, खासकर ऐसी पिच पर.’ बांग्लादेश ने पहली पारी में 172 जबकि न्यूजीलैंड ने 180 रन बनाए थे. बता दें कि बांग्लादेश ने पहला मैच 150 रन से जीता था और उसके पास न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचने का मौका था लेकिन ये संभव नहीं हो पाया.