Captain Rohit Sharma Statement after team India beat afghanistan in odi world cup 2023 match highlights | वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद रोहित ने यूं किया रिएक्ट, IND-PAK मैच पर भी बोले कप्तान

admin

alt



Rohit Sharma Statement, IND vs AFG: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) के मुकाबले में बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने इस दौरान एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया. टीम इंडिया ने इस मैच में अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की.
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में आसान जीत के दौरान रिकॉर्ड शतकीय पारी खेलने के बाद कहा कि वे रिकॉर्ड के बारे में ज्यादा नहीं सोचते क्योंकि उन्हें पता है कि अभी लंबा रास्ता तय करना है. रोहित ने 84 गेंद में 131 रन की पारी के दौरान कई रिकॉर्ड बनाए जिससे भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. रोहित इस दौरान वर्ल्ड कप में सर्वाधिक शतक और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज भी बने.
‘अभी लंबा रास्ता तय करना है’
प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए रोहित ने कहा, ‘यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच थी. अपना स्वाभाविक खेल खेलने के लिए मैं खुद का समर्थन कर रहा था. जानता था कि एक बार जब अपनी नजरें जमा लूंगा तो विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान हो जाएगी. विश्व कप में शतक बनाना खास है. इसे लेकर बहुत खुश हूं. रिकॉर्ड के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहता क्योंकि मुझे पता है कि अभी बहुत आगे जाना है और अपनी एकाग्रता नहीं खोनी है जो जरूरी है. मैं जानता हूं कि टीम को अच्छी शुरुआत देना, जहां तक संभव हो, अच्छी स्थिति में पहुंचाना मेरी जिम्मेदारी है. यह कुछ ऐसा है जो मैंने कुछ समय से किया है और मुझे पसंद है. जब यह काम करता है तो अच्छा लगता है.’
IND-PAK मैच पर भी बोले रोहित
भारत को अपने अगले मैच में अब 14 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलना है. रोहित ने कहा कि वह इसे किसी अन्य मैच की तरह ही ले रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘भारत-पाकिस्तान मैच में भी इसी तरह खेलना चाहते हैं. बाहरी चीजों की चिंता नहीं करना चाहता. हम हर मैच को इसी तरह देखेंगे.’ अफगानिस्तान ने इससे पहले खराब शुरुआत के बाद कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (80) और अजमतुल्लाह उमरजई (62) के बीच चौथे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी से आठ विकेट पर 272 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया लेकिन भारतीय टीम ने 35 ओवर में ही 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. (PTI से इनपुट)
 



Source link