captain rohit sharma on suryakumar yadav batting indian cricket team zimbabwe ICC T20 World Cup 2022 semifinal | Rohit Sharma: मैच जीतने के बाद गदगद हुए कप्तान रोहित शर्मा, इस प्लेयर को बताया टीम का सबसे बड़ा मैच विनर

admin

Share



Rohit Sharma ICC T20 World Cup 2022: भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में जिम्बाब्वे को 71 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. टीम इंडिया ने ग्रुप-2 में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. मैच जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बहुत ही ज्यादा खुश नजर आए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने एक स्टार भारतीय खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है. 
रोहित शर्मा ने दिया ये बयान 
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच के बाद कहा, ‘जब वह बल्लेबाजी कर रहा होता है तो डगआउट में सहज होकर रहा जा सकता है. जब वह बल्लेबाजी करता है तो काफी संयम के साथ खेलता है.’ सूर्यकुमार ने 25 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली. उनके अलावा केएल राहुल ने भी तूफानी अर्धशतक लगाया. 
टीम के लिए कर रहा अच्छा काम 
रोहित शर्मा ने आगे बोलते हुए कहा, ‘सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) जो टीम के लिए कर रहा है वह असाधारण है. वह क्रीज पर उतरते ही अपना नैसर्गिक खेल खेलना शुरू करता है और दूसरे खिलाड़ियों पर से दबाव हटाता है. हम उसकी योग्यता से अच्छी तरह वाकिफ हैं और उसके क्रीज पर रहने से दूसरे छोर का बल्लेबाज सहज होकर खेल सकता है. उसने अपने दम पर मैच जिताए हैं.’
हमने किया अच्छा प्रदर्शन 
भारतीय कप्तान ने मैच के बारे में कहा, ‘यह बहुत अच्छा ऑलराउंड प्रदर्शन था जैसा कि हम चाहते थे. हमने क्वालीफाई कर लिया था लेकिन हम जैसा खेलना चाहते थे, उसी तरह का खेल दिखाना चाह रहे थे और हमने ऐसा ही किया.’
सेमीफाइनल के रहना होगा तैयार 
उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए परिस्थितियों से जल्द से जल्द सामंजस्य बिठाना महत्वपूर्ण होगा. हमने वहां एक मैच खेला था, लेकिन हमें जल्द से जल्द तालमेल बिठाना होगा. इंग्लैंड की टीम अच्छी है और यह शानदार मुकाबला होगा.’
टीम इंडिया ने दर्ज की शानदार जीत 
भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तूफानी अंदाज में 71 रनों से जीत दर्ज की है. टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारियां खेलीं. वहीं, अर्शदीप सिंह ने बेहतरीन गेंदबाजी की. सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों में 61 रन बनाए. 
(इनपुट: भाषा)
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link