India vs Australia 4th Test: धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया फिलहाल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट भारत ने जीते जबकि इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मार ली. अब चौथा और अंतिम टेस्ट मैच अहमदाबाद में कल यानी 9 मार्च से खेला जाना है. इस मैच से एक दिन पहले कप्तान रोहित और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने एक खास प्लान बनाया. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
अहमदाबाद में चौथा टेस्ट मैच
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज (Border Gavaskar Trophy Series) में 2-1 की बढ़त बना रखी है. दिलचस्प है कि सीरीज के अभी तक खेले गए तीनों मैच 3-3 दिन में ही खत्म हो गए. अब चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत अगर इस मैच को जीत लेगा तो सीरीज भी अपने नाम कर लेगा और साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का टिकट भी कटा लेगा.
बंद कमरे में बना खास प्लान!
अहमदाबाद टेस्ट से महज एक दिन पहले कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने एक खास प्लान बनाया. इनसाइडस्पोर्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित और द्रविड़ ने टीम के सभी खिलाड़ियों की खास मीटिंग ली है. ऐसा माना जा रहा है कि इसमें मैच को लेकर काफी बात की गई. रोहित की इस मीटिंग से साफ है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए राह आसान नहीं रहने वाली है.
पिच को लेकर नहीं मिला कोई निर्देश
इस बीच सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट और सामने आई है. गुजरात क्रिकेट असोसिएशन (GCA) के सूत्रों ने पीटीआई को बताया है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट से पिच को लेकर कोई खास निर्देश नहीं मिला है. सूत्रों ने कहा, ‘हमें भारतीय टीम प्रबंधन से कोई निर्देश नहीं मिला है. हमारे स्थानीय क्यूरेटर एक सामान्य ट्रैक तैयार कर रहे हैं जैसा कि हमने पूरे सीजन में हमेशा किया है.’
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे