नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पहले वनडे मुकाबले में मेजबान प्रोटियाज टीम ने 31 रन की जीत हासिल की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. ‘केएल राहुल की सेना’ ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन कई अहम मौकों पर की गई गलती उनको भारी पड़ गई.
हार के साथ शुरू हुई राहुल की वनडे कप्तानी
बतौर कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) का ये पहला वनडे मुकाबला था, लेकिन इस फॉर्मेट में हार के साथ उनकी लीडरशिप की शुरुआत हुई. वो खुद बल्लेबाजी में नाकाम रहे और 17 गेंदों में महज 12 रन ही बना सके. ऐडन मार्करम ने उन्हें विकेटकीपर क्विंटन डिकॉर्ड के हाथो कैच आउट करा दिया.
यहां हुई टीम इंडिया से बड़ी चूक
केएल राहुल (KL Rahul) ने माना की मैच के पहले कुछ ओवर्स में विकेट निकालने के बावजूद टीम इंडिया (Team India) से चूक हो गई. उन्होंने कहा, ‘हमारे पास सीखने के लिए काफी कुछ है. हमने काफी अच्छी शुरुआत हम बीच-बीच में विकेट नहीं निकाल सके.’
बल्लेबाजी में भी हुई गलतियांटीम की बैटिंग को लेकर केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा, ‘मैंने 20वें ओवर के बाद बल्लेबाजी नहीं की इसलिए ये नहीं बता सकता कि पिच में कैसे बदलाव आया, लेकिन विराट कोहली और शिखर धवन ने कहा कि ये बल्लेबाजी के लिए अच्छी विकेट थी तब, जब आप यहां सेट हो जाते हैं. बदकिस्तमी से हम बीच में अच्छी पार्टनरशिप नहीं कर सके.’
अच्छी शुरुआत के बाद लय बिगड़ी
भारत को जीत के लिए 297 रन का टारगेट मिला था, लेकिन टीम इंडिया 50 ओवर में 8 विकेट खोकर महज 265 रन ही बना सकी. ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 84 गेंदों में 79 रन की पारी खेल कर शानदार शुरुआत दिलाई. फिर विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी उनका साथ निभाते हुए 52 रन जोड़े. इसके बाद भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई, लेकिन शार्दुल ठाकुर ने मुश्किल हालात में 50 रन बनाए लेकिन वो जीत के लिए नाकाफी थे.
बावुमा-डुसेन ने पलट दी बाजी
जसप्रीत बुमराह ने मैच के 5वें ओवर में जानेमन मलान को 6 रन पर आउट करते हुए दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका दिया. इसके बाद सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) को 27 रन पर आउट किया. फिर ऐडन मार्करम (Aiden Markram) 4 रन पर आउट हो गए. अब ऐसा लगने लगा कि भारत मेजबनों पर शिकंजा कस लेगा, लेकिन टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने 110 रन और रासी वान डार डुसेन नाबाद 129 रन बनाकर बाजी पलट दी और स्कोर बोर्ड पर 296 रन टांग दिए.