captain confirms kl rahul will open with yashasvi in 2nd test rohit will bat in middile probable playing 11 | IND vs AUS: ‘केएल राहुल करेंगे ओपनिंग और मैं…’, रोहित ने कर दिया कन्फर्म, कैसी होगी प्लेइंग-11?

admin

captain confirms kl rahul will open with yashasvi in 2nd test rohit will bat in middile probable playing 11 | IND vs AUS: 'केएल राहुल करेंगे ओपनिंग और मैं...', रोहित ने कर दिया कन्फर्म, कैसी होगी प्लेइंग-11?



IND vs AUS 2nd Test: एडिलेड ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से शुरू होगा. इस पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सस्पेंस खत्म करते हुए बता दिया कि केएल राहुल ही यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करते नजर आएंगे. उन्होंने अपने बैटिंग ऑर्डर को लेकर भी बयान दिया. बता दें कि भारत ने पर्थ में हुआ पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है.
रोहित ने कर दिया कन्फर्म
रोहित शर्मा ने मैच से एक दिन पूर्व आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘केएल ओपन करेंगे. जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की और जायसवाल के साथ उनकी साझेदारी ने उस पहले टेस्ट मैच में जीत में अहम भूमिका निभाई. जिस तरह से उन्होंने भारत के बाहर बल्लेबाजी की है. वह इसके हकदार हैं. मैं मिडिल ऑर्डर में कहीं बल्लेबाजी करूंगा. यह काफी सरल फैसला था. व्यक्तिगत रूप से यह आसान नहीं था (एक बल्लेबाज के तौर पर), लेकिन टीम के लिए यह एक आसान फैसला था.’
पहला मुकाबला नहीं खेले थे रोहित
बताते चलें कि रोहित शर्मा सीरीज का पहला मुकाबला, जो पर्थ में हुआ था, उसका हिस्सा नहीं थे. वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते भारत में ही थे. हालांकि, मुकाबले के दौरान ही वह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए और टीम से जुड़े. रोहित की गैरमौजूदगी में इस मुकाबले में टीम की कमान जसप्रीत बुमराह ने संभाली थी और नतीजा जबरदस्त रहा. भारत ने 295 रन से बड़ी जीत दर्ज की.
‘हर चुनौती के लिए तैयार टीम’
रोहित शर्मा ने कहा, ‘हम जानते हैं कि पिछली बार पिंक बॉल के साथ एडिलेड में हमारा नतीजा अच्छा नहीं रहा था. इसलिए हम इस बार बदलाव करने के लिए दृढ़ हैं. टीम का हर खिलाड़ी किसी भी चीज के बारे में शिकायत करने के लिए यहां नहीं है. गेंद बहुत ज्यादा स्विंग कर रही है या बहुत हरकत कर रही है या कुछ भी. हम हर चुनौती का सामना करने और उसे स्वीकार करने के लिए तैयार हैं. चाहे वह हमारे सामने जो भी हो.’
पंत-जायसवाल और गिल पर बयान
रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा, ‘पंत, जायसवाल और गिल अलग जेनेरेशन के खिलाड़ी हैं. जब हम ऑस्ट्रेलिया आए थे, तो हम रन बनाने के बारे में सोचते थे, लेकिन जब मैं इन नए खिलाड़ियों से बात करता हूं, तो उनकी मानसिकता हमेशा मैच जीतने और टीम के लिए सीरीज जीतने की होती है. वे हमेशा टीम के बारे में सोचते हैं.’
ऐसी हो सकती है भारतीय प्लेइंग-11
केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.



Source link