captain bowed before match winner Tilak Varma Suryakumar Yadav did this after India win video went viral | मैच विनर के आगे झुका कप्तान…भारत के जीतते ही सूर्यकुमार यादव ने किया ऐसा काम, वायरल हो गया Video

admin

captain bowed before match winner Tilak Varma Suryakumar Yadav did this after India win video went viral | मैच विनर के आगे झुका कप्तान...भारत के जीतते ही सूर्यकुमार यादव ने किया ऐसा काम, वायरल हो गया Video



Tilak Varma India vs England T20 Suryakumar Yadav: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए दूसरे टी20 में 2 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की. इसके साथ ही उसने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली. एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया यह मैच हार जाएगी, लेकिन तिलक वर्मा ने अकेले ही मुकाबले में भारत की नैया पार लगा दी. उन्होंने अंतिम ओवर में चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी.
कप्तान ने झुकाया सिर
इस जीत के हीरो रहे तिलक वर्मा के सामने कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सिर झुका दिया. तिलक ने 55 गेंदों पर नाबाद 72 रनों की पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाई. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर के 45 रनों और ब्रायडन कार्स के 30 रनों की बदौलत 165 रन बनाए थे. जवाब में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन जल्दी आउट हो गए और टीम इंडिया मुश्किल में पड़ गई.
ये भी पढ़ें: Adam Gilchrist vs MS Dhoni: गिलक्रिस्ट या धोनी…वनडे में कौन महान? रिकॉर्ड देखकर हो जाएंगे हैरान
 

— BCCI (@BCCI) January 25, 2025
 
अकेले पारी को आगे बढ़ाते रहे तिलक
तिलक ने पारी की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली और सूर्यकुमार यादव के साथ एक छोटी सी साझेदारी की, लेकिन फिर कप्तान भी आउट हो गए. भारतीय टीम 5 विकेट पर 78 रन पर सिमटती दिख रही थी, लेकिन तिलक वर्मा और वॉशिंगटन सुंदर ने पारी को संभाला. तिलक ने रन रोटेट किए और आखिरी ओवरों में टीम को जीत दिलाने के लिए अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई पर भरोसा किया.
ये भी पढ़ें: CSK के नए स्टार ने रणजी ट्रॉफी में ठोका विस्फोटक शतक, ‘थ्री डी’ प्लेयर के तूफान में उड़े बॉलर्स
तिलक का स्पेशल सेलिब्रेशन
तिलक ने आखिरी ओवरों में विजयी रन बनाए और भारत ने 4 गेंद शेष रहते हुए मैच जीत लिय. मैच के बाद तिलक ने अपना सिग्नेचर पोज दिया. इस जश्न में जल्द ही सूर्यकुमार यादव भी शामिल हो गए और युवा बल्लेबाज की सराहना की. 

— BCCI (@BCCI) January 25, 2025
तिलक का जारी है शानदार फॉर्म
तिलक ने अपने अच्छे फॉर्म को जारी रखा है. उन्होंने टी20 में पिछले 4 पारियों में 318 रन बनाए हैं. इसमें दक्षिण अफ्रीका में 2 शतक और शनिवार को बनाया गया अर्धशतक भी शामिल है. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मैच 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा.



Source link