Cancer tumor growing in stomach 5 minor problems including loss of appetite are early signs of a fatal disease | पेट में पल रहा कैंसर ट्यूमर, भूख में कमी समेत ये 5 मामूली प्रॉब्लम है जानलेवा बीमारी का संकेत

admin

Cancer tumor growing in stomach 5 minor problems including loss of appetite are early signs of a fatal disease | पेट में पल रहा कैंसर ट्यूमर, भूख में कमी समेत ये 5 मामूली प्रॉब्लम है जानलेवा बीमारी का संकेत



वर्ल्ड कैंसर रिसर्च फंड ऑर्गनाइजेशन के अनुसार, पेट का कैंसर  दुनिया भर में सबसे ज्यादा होने वाला पांचवा कैंसर है. वैसे तो इसका खतरा हर व्यक्ति को है, लेकिन इसके मामले पुरुषों में महिलाओं से ज्यादा होते हैं. 60 की उम्र के बाद इसका जोखिम बहुत बढ़ जाता है, खासतौर पर उन लोगों में जो तंबाकू का सेवन करते हैं, और जिनकी फैमिली में इस कैंसर का इतिहास रहा है.
इसमें कोई दोराय नहीं कि पेट में कैंसर एक गंभीर और जानलेवा बीमारी है, लेकिन शुरुआती स्टेज पर पहचान से इसे पूरी ठीक करना संभव है. कई बार इस बीमारी के लक्षणों को सामान्य समझ लिया जाता है, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है. यहां हम आपको  ऐसे ही कुछ कैंसर के संकेतों के बारे में बता रहे हैं-
भूख में कमी
भूख में कमी अक्सर पेट के कैंसर का पहला लक्षण होता है. व्यक्ति सामान्य से कम खाना खाने लगता है, जिसका असर उसके वजन पर भी नजर आने लगता है. ऐसे में अगर आपको लगातार भूख नहीं लग रही है या थोड़ा सा खाने के बाद ही पेट भरा हुआ महसूस हो रहा है तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें. 
इसे भी पढ़ें- खाना खाने का नहीं होता मन? भूख में कमी हो सकती है किडनी में बीमारी का संकेत, डॉ. से समझिए इसकी वजह
 
पेट में दर्द
पेट में दर्द एक सामान्य समस्या है, लेकिन यदि यह दर्द लगातार बना रहे या बढ़ता जाए, तो यह कैंसर के संकेत हो सकते हैं. यह आमतौर पर दर्द पेट के ऊपरी हिस्से या ब्रेस्टबोन में होता है.
थकान और कमजोरी
अत्यधिक थकान और कमजोरी का अनुभव करना, खासकर बिना किसी कारण के, कैंसर का संकेत हो सकता है. जब शरीर में कैंसर सेल्स बढ़ने लगते हैं, तो कमजोरी आने लगती है. ऐसे में  दिन-प्रतिदिन आप अधिक थका हुआ महसूस कर सकते हैं.
वजन में अचानक कमी
अगर बिना किसी कारण के आपका वजन तेजी से घट रहा है, तो यह कैंसर के लक्षणों में से एक हो सकता है. पेट में कैंसर के मामले में भोजन का सही पाचन नहीं हो पाता, जिससे शरीर को आवश्यक पोषक तत्व नहीं मिलते और वजन घटने लगता है.
इसे भी पढ़ें- Cancer: 1965-1996 के बीच पैदा होने वालों पर मंडरा रहे 17 तरह के कैंसर, बचने का सिर्फ ये एक रास्ता!
 
पाचन संबंधी समस्याएं
पेट में कैंसर के कारण पाचन संबंधी समस्याएं जैसे गैस, सूजन, और कब्ज हो सकती हैं. यदि आपको लगातार इन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. यह संकेत कर सकता है कि पेट में कुछ गंभीर हो रहा है.



Source link