Can you get pregnant if you have breast cancer | क्या ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित महिला प्रेग्नेंट हो सकती है | अगर मुझे ब्रेस्ट कैंसर है तो क्या मैं प्रेग्नेंट हो सकती हूं | Can a cancer patient be pregnant | Can you have a child after having breast cancer

admin

Can you get pregnant if you have breast cancer | क्या ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित महिला प्रेग्नेंट हो सकती है | अगर मुझे ब्रेस्ट कैंसर है तो क्या मैं प्रेग्नेंट हो सकती हूं | Can a cancer patient be pregnant | Can you have a child after having breast cancer



World Cancer Day 2025: दुनियाभर के देशों में अधिकतर महिलाएं ब्रेस्ट कैंसर का शिकार होती हैं. ब्रेस्ट कैंसर की वजह से हर साल लाखों महिलाएं अपनी जान गवां रही हैं. कैंसर के कई स्टेज होते हैं. पहले स्टेज पर कैंसर का इलाज होने पर मरीज कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से ठीक हो सकता है.  कुछ महिलाएं मां बनने से पहले ही कैंसर का शिकार हो जाती हैं. क्या कैंसर से जंग जीतने के बाद महिला मां बन सकती है? शारदा केयर-हेल्थसिटी सीनियर कंसलटेंट और एचओडी, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग के डॉ. अनिल ठकवानी से जानते हैं क्या कैंसर के बाद प्रेग्नेंसी कंसीव किया जा सकता है. 
क्या कैंसर के बाद मां बन सकती हैं महिलाएं? डॉ. अनिल ठकवानी के अनुसार ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बाद महिलाएं मां बन सकती हैं. प्रेग्नेंसी कंसीव के लिए इलाज शुरू होने से पहले फर्टिलटी को सुरक्षित रखने के लिए अंडे फ्रीज कराना होता है. कैंसर के इलाज से पहले फर्टिलिटी प्रिजर्वेशन ट्रीटमेंट अपनाने और कैंसर के इलाज के बाद IVF की मदद से प्रेग्नेंसी कंसीव कर एक महिला मां बनने के सपने को पूरा कर सकती है. 
इलाज के कितने समय बाद कर सकते हैं कंसीव? डॉक्टर के अनुसार ब्रेस्ट कैंसर का इलाज सर्जरी द्वारा हुआ है तो इलाज के बाद कंसीव करने के लिए कम से कम 2 साल का समय लगता है. डॉक्टर ने बताया है कि रेडियोथेरपी से ओवरी को नुकसान नहीं होता है. ऐसे में रोडियोथेरपी के बाद महिलाएं कंसीव कर सकती हैं. वहीं कीमोथेरेपी का असर ओवरी पर पड़ता है. ऐसे में फर्टिलिटी प्रिजर्वेशन ट्रीटमेंट ले सकती हैं. 
हार्मोन थेरेपी में कितने समय बाद प्रेग्नेंसी कंसीव कर सकते हैं? ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के लिए अगर हार्मोन थेरेपी ली जा रही हैं तो इस कंडीशन में महिला 5 साल बाद प्रेग्नेंसी कंसीव कर सकती है. इसके अलावा कैंसर से पहले महिला की ओवरी और प्रजनन क्षमता में किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए. 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link