Can India win even after trailing by 157 runs Chances of victory are building up in Adelaide check records | 157 रन से पिछड़ने के बाद भी बाजी मार सकता है भारत? जान लें डे-नाइट टेस्ट का अनोखा रिकॉर्ड

admin

Can India win even after trailing by 157 runs Chances of victory are building up in Adelaide check records | 157 रन से पिछड़ने के बाद भी बाजी मार सकता है भारत? जान लें डे-नाइट टेस्ट का अनोखा रिकॉर्ड



India vs Australia: भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-0 से आगे है. एडिलेड में सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीाम की स्थिति मजबूत है. उसने पहली पारी में 157 रनों की बढ़त हासिल कर ली. भारत ने पहली पारी में 180 तो जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन बना लिए. इससे ऑस्ट्रेलिया को बड़ी लीड मिल गई. उसका पिंक बॉल टेस्ट में अब पलड़ा भारी हो गया है.
भारत की मुश्किल राह
भारत के सामने सबसे पहली चुनौती ऑस्ट्रेलिया की 157 रनों की बढ़त को खत्म करने पर है. उसके बाद कंगारू टीम के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखने की है. हालांकि, यह करना इतना आसान नहीं है. पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड शानदार है. उसे डे-नाइट टेस्ट में हराना काफी मुश्किल है. भारत के लिए भी यह आसान नहीं होने वाला है. हालांकि, टीम इंडिया अपना हौंसला बढ़ने के लिए एक खास रिकॉर्ड को देख सकती है.
ऑस्ट्रेलिया रिकॉर्ड दमदार
ऑस्ट्रेलिया का यह 13वां डे-नाइट टेस्ट मैच है. उसे 11 मैचों में जीत और सिर्फ एक मुकाबले में हार मिली है. उसे इकलौती हार वेस्टइंडीज के खिलाफ इस साल जनवरी में मिली थी. क्रिकेट इतिहास में अब तक 22 डे-नाइट टेस्ट मैच हो चुके हैं. यह 23वां मुकाबला है. अब तक सिर्फ दो बार ही ऐसा हुआ है कि 50 या उससे अधिक रनों से पिछड़ने के बाद किसी टीम ने डे-नाइट टेस्ट मैच में जीत हासिल की है.
ये भी पढ़ें: Video: ट्रैविस हेड से भिड़े DSP सिराज, फिर एडिलेड में बेकाबू हुए फैंस, कर दी शर्मनाक हरकत
ये है खास रिकॉर्ड
2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रीलंका की टीम 50 रनों से पिछड़ गई थी. उसने फिर जोरदार वापसी की और वेस्टइंडीज को हरा दिया. इसके बाद 2020 में ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा किया. उसने इसी एडिलेड ओवल में भारत के खिलाफ चमत्कार किया था. पहली पारी में 53 रनों से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत हासिल की थी. उसी मैच में टीम इंडिया दूसरी पारी में 36 रनों पर सिमट गई थी.
ये भी पढ़ें: अजूबा: 500000 रन…147 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा करिश्मा, बन गया ये अनोखा महारिकॉर्ड
बल्लेबाजों पर सबकुछ निर्भर
भारत के लिए एडिलेड टेस्ट जीतना आसान नहीं है, लेकिन इस रिकॉर्ड को देखकर उसका हौसला बढ़ सकता है. वह भले ही 157 रनों से पीछे हो गया, लेकिन दूसरी पारी में बेहतरीन बैटिंग करके ऑस्ट्रेलिया के सामने एक चुनौतीपूर्ण टारगेट रख सकता है. उसके बाद गेंदबाजों के कमाल से टीम को जीत मिल सकती है. अब सबकुछ दूसरी पारी में टीम इंडिया की बल्लेबाजी पर निर्भर है.



Source link