Can a 40 year old woman get pregnant naturally | क्या 40 की उम्र में मां बन सकते हैं | 40 की उम्र में प्रेग्नेंट होने के लिए क्या करना चाहिए | क्या 41 पर प्रेगनेंसी सेफ है

admin

Can a 40 year old woman get pregnant naturally | क्या 40 की उम्र में मां बन सकते हैं | 40 की उम्र में प्रेग्नेंट होने के लिए क्या करना चाहिए | क्या 41 पर प्रेगनेंसी सेफ है



आजकल के समय में लोगों की लाइफस्टाइल में काफी बदलाव आ चुका है. पहले लोग कम उम्र में शादी और बच्चे की प्लानिंग करते थे तो वहीं आज के समय में लोग पहले करियर पर फोकस करते हैं. शहरों में अधिकतर लड़किया देर से शादी कर रही हैं. इसके अलावा शादी के बाद बच्चे की प्लानिंग भी देर से कर रहे हैं. आजकल महिलाएं 40 की उम्र के बाद फैमिली प्लानिंग के बारे में सोच रही हैं. आइए जानते हैं क्या 40 साल की उम्र के बाद प्रेग्नेंसी कंसीव किया जा सकता है. 
क्या 40 की उम्र के बाद प्रेग्नेंसी कंसीव हो सकती है? VPFW की रिपोर्ट के अनुसार 40 साल की उम्र के बाद प्रेग्नेंसी कंसीव हो सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार जब तक आपके पीरियड्स आ रहे हैं आप नेचुरली प्रेग्नेंसी कंसीव कर सकते हैं. रिपोर्ट में बताया है कि लेकिन 40 के बाद प्रेग्नेंसी कंसीव करने में दिक्कत आती है. वहीं 40 की उम्र में मिसकैरेज के चांस भी अधिक होते हैं. 
40 की उम्र में कितने अंडे होते हैंएक लड़की के जन्म होने पर ओवरी में 10 से 20 लाख एग्स होते हैं. प्यूबर्टी तक लड़की के शरीर में 3 से 4 लाख एग होते हैं. प्यूबर्टी पर जाने के बाद हर महीने लगभग 10 हजार एग मर जाते हैं. 40 की उम्र तक 20 हजार एग ही बचते हैं. मेनोपॉज में सारे एग खत्म हो जाते हैं. 20 हजार एग की संख्या काफी कम होती है ऐसे में 40 के बाद प्रेग्नेंसी कंसीव में दिक्कत आ सकती है. 
40 बाद प्रेग्नेंसी के लिए क्या करें 40 के बाद प्रेग्नेंसी कंसीव हो सकता है. प्रेग्नेंसी कंसीव के लिए हेल्दी डाइट का सेवन करें. अगर आप स्मोक और ड्रिंक करती हैं तो उसे छोड़ दीजिए. हेल्दी डाइट लेने से एग की क्वालिटी में सुधार आ सकता है जिसे प्रेग्नेंसी के चांस बढ़ सकते हैं. इसके अलावा आप डॉक्टर से सलाह लें. डॉक्टर की सलाह और दवाई से प्रेग्नेंसी कंसीव हो सकती है. 
Disclaimer प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.  Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link