Hair Care TIPS: बालों की समस्याओं में कपूर का इस्तेमाल किया जा सकता है. कपूर में ऐसे कई खास गुण होते हैं, जो बालों में डैंड्रफ-जुएं खत्म करके बालों को एकदम मजबूत बना देते हैं. मगर इन फायदों को पाने के लिए आपको कपूर के तेल का इस्तेमाल (kapur benefits for hair) करना होगा. सबसे खास बात यह है कि आप कपूर का तेल घर पर भी बना सकते हैं. जिससे आपको यह बिल्कुल शुद्ध रूप में प्राप्त हो पाएगा.
आइए जानते हैं कि बालों में कपूर का तेल हेयर ऑयल की तरह लगाने के फायदे क्या हैं और घर पर इसे कैसे बनाया जा सकता है.
Camphor Oil for Hair: कपूर का हेयर ऑयल बालों को देगा ये फायदे
सिर के मुंहासों से छुटकारा
बालों का झड़ना बंद करे
डैंड्रफ-जुओं का खात्मा
ये भी पढ़ें: Skin care tips in hindi: नींबू से हटा लें चेहरे के ब्लैकहेड्स, कील-मुंहासे हो जाएंगे दूर
1. Hair Care TIPS: सिर के मुंहासों से छुटकाराकपूर के तेल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं. जो सिर में होने वाले मुंहासों के पीछे मौजूद बैक्टीरिया व सूजन को खत्म करने में मदद करते हैं. इसके लिए आप सिर में मौजूद मुंहासों पर कपूर का तेल लगाएं.
2. हेयर फॉल रोककर बाल मजबूत बनाता है ये हेयर ऑयलहेयर फॉल रोकने के लिए कपूर का तेल और दही का इस्तेमाल किया जा सकता है. आप 1 कटोरी दही लेकर कुछ बूंद कपूर के तेल की मिक्स करें और बालों पर लगाएं. करीब 20 मिनट बाद बालों को गुनगुने पानी से अच्छी तरह धो लें.
ये भी पढ़ें: किडनी को बचाने के लिए शुगर को कम करना है जरूरी, तुरंत अपनाएं ये टिप्स
3. Dandruff Cure: डैंड्रफ और जुओं को मिटाने का तरीकाअगर आपको बालों में डैंड्रफ या जुओं की समस्या परेशान कर रही है, तो आप कपूर का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको शैंपू करने से कुछ घंटे पहले कपूर का तेल सिर में लगाना है.
Hair Oil at home: कपूर से कैसे बनाएं हेयर ऑयल?घर पर कपूर से हेयर ऑयल बनाने के लिए आपको कपूर और नारियल तेल की जरूरत पडे़गी. आप 1 कटोरी नारियल तेल में कपूर के कुछ टुकड़े डालकर एक एयरटाइट कंटेनर में रख दें. करीब 2 दिन बाद कंटेनर खोलकर इस हेयर ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस अवधि में नारियल का तेल कपूर के सारे गुण सोख लेता है और आपका शुद्ध कपूर का तेल तैयार हो जाता है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.