IND vs AUS, Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने से शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर टॉफी से पहले एक स्टार ऑलराउंडर के अपडेट ने करोड़ों क्रिकेट फैंस का दिल तोड़ दिया. दरअसल, इस ऑलराउंडर को एक सर्जरी से करानी पड़ी है, जिसके चलते वह पांच टेस्ट मैचों की भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ टेस्ट मैच के साथ होगी. इसके पूरे शेड्यूल का ऐलान किया जा चुका है.
इस ऑलराउंडर की हुई सर्जरी
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के युवा स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन की सर्जरी हुई है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी है. पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हुए ग्रीन इस सर्जरी के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो जाएंगे. इस सर्जरी के बाद यह स्टार ऑलराउंडर कम से कम चार से छह महीने तक एक्शन से बाहर रहेगा. वह आईपीएल 2025 या वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 के दौरान वापसी कर सकते हैं. अगर ऑस्ट्रेलिया WTC फाइनल लिए क्वालीफाई करने में सफल होता है.