Calcium rich Black sesame is more powerful than milk eat this way to fill strength like iron in bones | कैल्शियम के मामले में दूध का बाप काला तिल, डाइट में इस तरह से करें शामिल एक-एक हड्डी में भर जाएगी लोहे सी ताकत

admin

Calcium rich Black sesame is more powerful than milk eat this way to fill strength like iron in bones | कैल्शियम के मामले में दूध का बाप काला तिल, डाइट में इस तरह से करें शामिल एक-एक हड्डी में भर जाएगी लोहे सी ताकत



हड्डियों की मजबूती के लिए कैल्शियम एक अहम पोषक तत्व है. इसके लिए आमतौर पर लोग दूध, पनीर और दही जैसे खाद्य पदार्थों का सेवन करते हैं. लेकिन, कुछ लोग दूध और इससे बने प्रोडक्ट के प्रति संवेदनशील होते हैं. ऐसे में हड्डियों को मजबूत करने के लिए कैल्शियम का सेवन करना चुनौतीपूर्ण हो जाता है.
ऐसे में काले तिल को डाइट में शामिल करना बहुत फायदेमंद साबित होता है. काले तिल, में दूध से कई गुना ज्यादा कैल्शियम होता है. काले तिल न केवल कैल्शियम का बेहतरीन स्रोत है, बल्कि यह हड्डियों के विकास और मजबूती के लिए जरूरी कई अन्य पोषक तत्वों से भी भरपूर है. यहां आप काले तिल को खाने के फायदों और सही तरीकों के बारे में जान सकते हैं-
काले तिल में भरा है भरपूर कैल्शियम
दूध में 100 मिलीलीटर में लगभग 123 मिलीग्राम कैल्शियम होता है, जबकि काले तिल में 1286 मिलीग्राम कैल्शियम होता है, यानी कि तिल में कैल्शियम की मात्रा दूध से कई गुना ज्यादा होती है. ऐसे में अगर आपको दूध पीने का मन नहीं करता या किसी कारणवश दूध नहीं ले सकते तो काले तिल एक बेहतरीन विकल्प है.
इसे भी पढ़ें- काला या सफेद, कौन का तिल है सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद?
 
हड्डियों के लिए अन्य लाभ
काले तिल में केवल कैल्शियम ही नहीं, बल्कि मैग्नीशियम और फास्फोरस जैसे पोषक तत्व भी पाए जाते हैं जो हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए जरूरी होते हैं.  इसके अलावा, काले तिल में जिंक की भी अच्छी मात्रा होती है, जो बोन डेंसिटी (हड्डी घनत्व) को बढ़ाता है और हड्डियों को टूटने से बचाने में मदद करता है. यह तत्व ऑस्टियोपोरोसिस जैसी बीमारी के खतरे को भी कम करता है.
गठिया और जोड़ों के दर्द में राहत
काले तिल का सेवन गठिया जैसी समस्याओं से निजात दिलाने में भी सहायक होता है. काले तिल में एंटी-इंफ्लामेटरी (सूजन कम करने वाली) प्रॉपर्टीज होती हैं, जो जोड़ों की सूजन को कम कर सकती हैं और दर्द से राहत दिला सकती हैं.
इसे भी पढ़ें- Fruits For Arthritis: गठिया के कारण जोड़ों में जकड़न-दर्द से परेशान हैं? न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया इन 6 फलों को खाना है फायदेमंद
 
काले तिल का सेवन कैसे करें?
आप इसे कच्चा भी खा सकते हैं, और हल्का सा भूनकर भी खा सकते हैं. इन्हें सुबह खाली पेट खाना विशेष रूप से फायदेमंद होता है. आप काले तिल को सलाद, सब्जी, नूडल्स या चावल में भी मिला सकते हैं.
 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
 



Source link