Caffeine addiction is dangerous for health know how to get rid of addiction of tea and coffee sscmp | Caffeine Addiction: सेहत के लिए खतरनाक है कैफीन की लत, इन तरीकों से पाएं छुटकारा

admin

Share



Caffeine Addiction: हर किसी को चाय या कॉफी पीने की आदत होती है. इनमें कैफीन पाया जो आपको जगाए रहने में भी मदद करता है. हालांकि कैफीन के कई साइड इफेक्ट्स भी है, जो आपके शरीर में कई समस्याएं पैदा कर सकती है. ज्यादा कैफीन के सेवन से आपको डिहाइड्रेट कर सकता है. आइए जानते हैं कैसे कैफीन का अधिक सेवन शरीर को कैसे प्रभावित करता है.
सोने में कठिनाई आ सकती है
सिर दर्द
दस्त की समस्या हो सकती है
चिंता पैदा कर सकती है
कैफीन एक नशीला पदार्थ है
अगर आपने कैफीन की लत को छोड़ने का मन बना लिया है तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें
धीरे-धीरे सेवन कर करेंरोजाना आप जितनी चाय या कॉफी पीते हैं, उसका काउंट धीरे-धीरे कम करें. जैसे कि आप रोजाना 6-7 कप चाय या कॉफी पीते हैं तो कोशिश करें कि रोज एक कप कम चाय पीएं.
हर्बल टीआप चाय या कॉफी की जगह लेमन टी, ग्रीन टी या नारियल का पानी का सेवन करें. इससे आप कैफीन पर निर्भर नहीं होंगे और धीरे-धीरे इसकी लत कम होने लगेगी. लेमन टी, ग्रीन टी या नारियल का पानी सेहत के लिए भी अच्छा होता है.
डाइट बदलेंआप अपनी डाइट में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन बी और विटामिन सी से भरपूर फूड को शामिल करें. इसके साथ, फलों के जूस को डाइट में शामिल करें. इससे भी कैफीन की लत से छुटकारा पा सकते हैं. जूस पीने से पाचन तंत्र भी ठीक ढंग से काम करता है.
व्यायाम करेंरोजाना व्यायाम करें और हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करें. इसके साथ पर्याप्त नींद लें और हेल्दी भोजन करें.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link