बरेली. उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में व्यापारियों का भी खासा प्रभाव रहता है और उनका एक बड़ा वोट बैंक है. यही कारण है कि सभी पार्टियों के नेता इन्हें साधने में लगे हैं. कानपुर में 8 जनवरी को व्यापारियों को लेकर आगाज 2022 कार्यक्रम होने वाला है, जिसको लेकर आज उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी व्यापारियों से मिलने बरेली पहुंचे.
व्यापार के लिए यूपी बेस्टकैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में गुंडागर्दी करना, दंगा करना, दंगाई अपना अधिकार मानते थे. उनको सरकार का संरक्षण प्राप्त था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को गुंडो और माफियाओं से मुक्त करने का काम किया. गुंडे जेल चले गए या प्रदेश छोड़कर चले गए या फिर बहुत दूर चले गए, जहां से उनका आना असंभव है. आज प्रदेश गुंडों, माफियाओं से मुक्त है. प्रदेश में भयमुक्त वातावरण है. इसमें व्यापार खूब तररक्की कर रहा है. फल-फूल रहा है. व्यापार को और तेज तरक्की कैसे मिले उसी को लेकर 8 जनवरी को कानपुर में एक बड़ा कार्यक्रम है. उत्तर प्रदेश में एयरपोर्ट, हॉस्पिटल और मेडिकल कालेज बन रहे हैं. आज दुनिया मे भारत मे उत्तर प्रदेश सबसे अच्छा राज्य है व्यापार के लिए. 2022 में व्यापारी हमारे साथ हैं. प्रदेश की जनता ने सपा, बसपा और कांग्रेस को नकार दिया है. समाजवादी पार्टी समाप्त होने की ओर है.
अखिलेश करते हैं बचकानी बातेंअखिलेश यादव बचकानी हरकत और बचकानी बाते करते है ये जग जाहिर है. एक चुटकले के माध्यम से कैबिनेट मंत्री नंदी ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी से पूछा जाए कि बहुत चालाक बेटा कौन तो मुलायम सिंह से जाकर पूछे, मूर्ख बेटा कौन हो तो उसके बारे में सोनिया गांधी से जाकर के पूछे. अखिलेश यादव जी को तो कुछ पता नहीं है वो तो अपने पिता जी की गद्दी पर आकर बैठ गए, उन्होंने तो कुछ किया नहीं, फेसबुक ट्विटर और वीडियोगेम खेलने में 5 साल निकाल दिए. मुस्लिम समाज का वोट कैसे मिल जाए उसके लिए ओसामा बिन लादेन का नाम लेंगे तो कभी जिन्ना को आदर्श बताते हैं.
राहुल अखिलेश को सुद्बुद्धि देलड़कियों की 21 साल की उम्र को लेकर कहा कि विपक्ष का काम विरोध करना है. जनता ने इनको नकार दिया है. अपनी खोई हुई जमीन को वापिस पाने के लिए ये लोग अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि भगवान इनको सद्बुद्धि दे. राहुल और अखिलेश यादव को तो कोई लिखकर दे देता है. वो अपना दिमाग लगाते नहीं हैं.
नंदी ने कहा कि ये सपा की झूठ फरेब वाली सरकार नहीं है, ये कांग्रेस की वादों वाली सरकार नहीं है, न ये बसपा की मायावी सरकार है जिसे केवल रुपयों से मतलब है कि तिजोरी कैसे भरी जाए. सपा की सरकार में यादवो को भी नही छोड़ा गया, उनसे भी 10 लाख रुपये लेकर नौकरी दी गई. बसपा में दलितों को भी पैसे देकर नौकरी दी गई. हमारी सरकार में सभी जाति-धर्म के लोगों को बिना किसी रिश्वत के नौकरी दी गई.
आपके शहर से (बरेली)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: BJP, Congress, Nand Gopal Gupta Nandi, Samajwadi party
Source link