CABI Announces Mens and Womens Squads For International Blind Sports Federation World Games 2023 | Team Announcement: टीम इंडिया के 17 सदस्यीय स्क्वॉड का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका

admin

Share



Indian 17 men squad Announced: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हार के बाद टीम इंडिया को अब आगामी 12 जुलाई से वेस्टइंडीज का दौरा करना है, जहां टीम 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेलेगी. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय टीम के 17 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है. दरअसल, यह भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम की घोषणा हुई है, जिसे इसी साल अगस्त में वर्ल्ड गेम्स में हिस्सा लेना है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा भारत क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया (CABI) ने आगामी इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन (IBSA) वर्ल्ड गेम्स 2023 के लिए पुरुष और महिला टीम की घोषणा कर दी है. यह पहली बार होगा कि भारतीय टीमें 18 से 27 अगस्त के बीच होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगी. पुरुषों के टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को मिलकर कुल पांच टीमें होंगी, जबकि महिलाओं की प्रतियोगिता में भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें होंगी.
टीम का हुआ ऐलान
CABI ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान करते हुए अजयकुमार रेड्डी इलुरी को पुरुष क्रिकेट के नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी है, जबकि सुषमा पटेल, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में नेपाल दौरे के दौरान टीम का नेतृत्व किया था. उन्हें महिला टीम की कप्तानी का मौका दिया जा सकता है. महिला स्क्वॉड में 16 खिलाड़ी शामिल हैं. पुरुष टीम में बी1 और बी2 केटेगरी से 6-6 खिलाड़ी हैं, जबकि बी3 केटेगरी से 5 खिलाड़ी हैं. महिला टीम में बी1 और बी3 केटेगरी से 6-6 खिलाड़ी और बी2 केटेगरी से चार खिलाड़ी हैं.
— Cricket Association for the Blind in India (CABI) (@blind_cricket) June 22, 2023
पुरुष क्रिकेट स्क्वॉड 
बी1 – बसप्पा वड्डगोल, मोहम्मद जफर इकबाल, महाराजा शिवसुब्रमण्यम, ओमप्रकाश पाल, नरेशभाई बालूभाई तुमड़ा, नीलेश यादव 
बी2 – अजयकुमार रेड्डी इलूरी, वेंकटेश्वर राव दुन्ना, पंकज भुए, रामबीर सिंह, नकुल बदनायक, इरफान दीवान
बी3 – प्रकाश जयरमैया, सुनील रमेश, दीपक मलिक, दुर्गा राव टोम्पाकी, रवि अमिति
महिला टीम का स्क्वॉड 
बी1 – वर्षा यू, वलसनैनी रवन्नी, सिमू दास, पद्मिनी टुडू, किलका संध्या, प्रिया 
बी2 – गंगव्वा नीलप्पा हरिजन, सैंड्रा डेविस करिमालिक्कल, बसंती हांसदा, प्रीति प्रसाद  
बी3 – सुषमा पटेल, एम. सत्यवती, फूला सारेन, झिली बिरुआ, गंगा संभाजी कदम, दीपिका टी.सी



Source link