Buy seasonal plants from here in Lucknow for just 10 rupees, get all the unique plants you need – News18 हिंदी

admin

Buy seasonal plants from here in Lucknow for just 10 rupees, get all the unique plants you need – News18 हिंदी



ऋषभ चौरसिया/लखनऊ: यदि आपका मन हरियाली की ओर आकर्षित होता है और आपको पेड़-पौधे लगाने का शौक है, तो लखनऊ का यह स्थान आपके लिए बेहद विशेष हो सकता है. यहां पर आपको विभिन्न प्रकार के पौधे बहुत ही सस्ते दामों पर मिल जाएंगे, चाहे आप अपने घर को सजाने के लिए खूबसूरत पौधे चाहते हों या अपने बगीचे को हरा-भरा बनाना चाहते हों, यह स्थान आपकी सभी जरूरतों को पूरा कर सकता है. आइए,जानते हैं कि यह खास जगह कौन सी है और आप यहां से किस तरह पौधे खरीद सकते हैं.

दरअसल, राणा प्रताप मार्ग पर स्थित मोती महल के आस-पास की फुटपाथ पर कई नर्सरियां हैं, जो अपने विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधों और गमलों के लिए प्रसिद्ध हैं. यहाँ आपको कई तरह के सुंदर और आकर्षक पेड़-पौधे मिलेंगे जैसे कि फूलदार, फलदार और इंडोर सजावटी प्लांट.ये सभी पौधे देश के विभिन्न हिस्सों से लाये जाते हैं और फिर यहां से सेल किये जाते हैं.

कई दुर्लभ प्लांट्स मिलेंगेएक नर्सरी के व्यापारी मुकेश लोधी के अनुसार यहां पर बहुत सारे अलग-अलग प्रकार के प्लांट मिलते हैं लेकिन इस नर्सरी की खासियत यह है कि यहां पर आपको कई दुर्लभ प्लांट्स भी मिलेंगे. मार्च के महीने में लोग पेड़-पौधों की खरीददारी अधिक करते है. इसका कारण यह है कि ठंड के मौसम के बाद मार्च में पौधे में नए पत्ते लगाना शुरू होते हैं और इसी समय में बाजार में सभी प्रकार के पौधे उपलब्ध हो जाते हैं.साथ ही, यह मौसम सीजनल पेड़-पौधे लगाने के लिए उत्तम समय माना जाता है.

मात्र 10 रुपए से शुरू है कीमतमुकेश बताते है गर्मियों के आगमन के साथ ही, कुछ विशेष प्रकार के पौधे जैसे कि सूरजमुखी (सनफ्लावर), विभिन्न रंगों और प्रकारों के जिनिया,और कैला लिली की डिमांड बढ़ जाती है.इन पौधों को अपने आकर्षक रंगों और फूलों के लिए विशेष रूप से पसंद किया जाता है,जो गर्मियों के मौसम में बगीचों और पार्कों को जीवंतता प्रदान करते हैं.यहाँ उपलब्ध पेड़-पौधे और फूल विभिन्न कीमतों पर उपलब्ध हैं,जो कि मात्र 10 रुपए से शुरू होती हैं.यह सस्ती कीमत ग्राहकों को उनके बगीचे या बालकनी को सजाने के लिए विविधता प्रदान करती है.इसके अतिरिक्त, यहाँ विभिन्न प्रकार के खाद और डिजाइनर गमले भी उपलब्ध है.

ऐसे पहुंचे बाजारअगर आप भी इस बाजार से पेड़, पौधे, फूल खरीदना चाहते हैं तो आप को आना होगा मोती महल,राणा प्रताप मार्ग.आप चारबाग रेलवे स्टेशन से ऑटो, कैब या बस की मदद से यहां आसानी से पहुंच सकते हैं.
.Tags: Local18, Lucknow city, UP newsFIRST PUBLISHED : March 26, 2024, 13:37 IST



Source link