Business Idea From Home: इस लड़की को भाभी ने दिया बिजनेस आइडिया…तो घर बैठे करने लगी तगड़ी कमाई, खूब मिल रहे ऑर्डर

admin

इस लड़की को भाभी ने दिया बिजनेस आइडिया...तो घर बैठे करने लगी तगड़ी कमाई

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 02, 2025, 13:35 ISTBusiness Idea From Home: दुबई घूमने गई अलकमा ने वहां से एक टियारा खरीदा. भारत लौटी तो भाभी के कहने पर उन्होंने इसी काम का बिजनेस शुरू कर दिया.X

दुबई का टियारा अब बहराइच में!हाइलाइट्सअलकमा ने दुबई से टियारा खरीदकर बिजनेस शुरू किया.भाभी के कहने पर अलकमा ने ऑनलाइन सेल शुरू की.इंस्टाग्राम पर @crafty_angel82 से ऑर्डर कर सकते हैं.Business Idea From Home: बहराइच जिले के मोहल्ला बड़ीहाट में रहने वाली अलकमा खान अपनी फैमिली के साथ दुबई घूमने गई थी. जहां पर शॉपिंग के दौरान उन्होंने दुबई मॉल से लगभग 50 दिरहम का टियारा खरीदा. यह टियारा मोती और कुछ बनावटी फूलों से मिलकर बना हुआ था. वहां से वापस आने के बाद अलकमा ने सोचा क्यों ना इसको बनाकर सेल किया जाए और अब यह बालों में लगाने वाले क्लेचर टियारा समेत कई आइटम बनाकर ऑनलाइन सेल करती हैं.

कैसे आया टियारा बनाने का आइडियाअलकमा ने बताया कि वो सिंगल पीस टियारा अपने लिए दुबई से खरीद कर लाई. उन्होंने अपने कजिन को दिखाया तो उनकी कजिन को बहुत पसंद आया. लेकिन कजिन ने कहा मैं आपका नहीं लूंगी, आप मुझे इस तरह का बना कर दो. फिर उन्होंने मार्केट से पर्ल, बनावटी फूल और भी इसमें लगने वाले वाले की सामग्री को लाकर टियारा बनाना शुरू किया. एक से दो बार समझ में नहीं आया लेकिन फाइनली अलकमा ने एक दिन की मेहनत में टियारा को बनकर तैयार कर दिया जो इनकी कजिन को खूब पसंद आया.

भाभी के कहने पर शुरू किया बिजनेस अलकमा ने बताया है पहले यह घर पर ऐसे ही छोटे-मोटे क्लेचर, टियारा बनाया करती थी. एक दिन यह बैठी बना रही थी तो उनकी भाभी ने कहा क्यों ना इसको बनाकर तुम सेल करो लेकिन अब बात आई की सेल कहां की जा किया जाए. तो अलकमा ने मार्केट में कुछ दुकानदारों से कांटेक्ट किया लेकिन दुकानदार अच्छा रेट नहीं दे रहे थे तब सोचा क्यों ना इसको ऑनलाइन इंस्टाग्राम पर ही सेल किया जाए.

इसे भी पढ़ें – न मशीन-न नौकरी…ग्रेजुएशन के बाद इस महिला ने शुरू किया बिजनेस, घर बैठे बन गई ‘लखपति’

इसके बाद से या इंस्टाग्राम आईडी बनाकर सेल करने लगी, जिनकी इंस्टाग्राम आईडी का @crafty_angel82 हैं. अगर आप भी क्रिएचर टियारा फोटो फ्रेम और भी सजावट जैसे कई आइटम खरीदना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन इनसे कांटेक्ट करके खरीद सकते हैं.
First Published :February 02, 2025, 13:35 ISThomeuttar-pradeshइस लड़की को भाभी ने दिया बिजनेस आइडिया…तो घर बैठे करने लगी तगड़ी कमाई

Source link