गाजियाबाद. कोरोना (corona) संक्रमण बढ़ने से व्यापार (business) आधा हो गया है. होटल, रेस्त्रां से लेकर सर्राफा, बैंक्वेट हाल में असर दिखने लगा है. शादियों के लिए की गई बुकिंग को लेकर दूल्हा-दुल्हन के परिजन भी संशय में हैं. होटल मालिकों के अनुसार अगर चुनाव में रैलियां होंगी तो शादी समारोह भी होंगे. वहीं, सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि केवल बुकिंग वाले ग्राहक ही आ रहे हैं. लॉकडाउन (lockdown) की संभावना की वजह से शादियों के वाले घरों के लोग भी अभी खरीदारी नहीं कर रहे हैं.
दिल्ली एनसीआर में रेस्त्रां चेन सिंघला स्वीट्स के मालिक हरीश सिंघला बताते हैं कि कोरोना की दूसरी लहर देख चुके लोग इस बार डर गए हैं. रेस्त्रां में 50 फीसदी ही ग्राहक आ रहे हैं. इतना ही नहीं लोग घरों में डिलेवरी भी कम ही मंगा रहे हैं. इस वजह से व्यापार पर बहुत फर्क पड़ा है. दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू की वजह से फर्क पड़ा है. सामान्यत: लोग वीकेंड में परिवार के साथ रेस्त्रां में आते थे, वो भी नहीं आ रहे हैंं.
रेस्त्रां में कोरोना की तीसरी लहर के चलते ग्राहकों की संख्या आधी हो गई है.
वहीं, संत ज्वैलर्स के मालिक मोहित सोनी बताते हैं कि पहले के मुकाबले 20 से 25 फीसदी ही व्यापार रह गया है. जिन घरों में शादियां हैं, उन घरों के लोग इस वजह से खरीदारी नहीं कर रहे हैं कि कहीं लॉकडाउन न लग जाए, और शादी टालनी पड़ जाए. जिन लोगों ने पहले बुकिंग कर रखी है, केवल वहीं डिलेवरी लेने आ रहे हैं. नया ग्राहक कोई भी नहीं आ रहा है.
कपड़ा व्यापारी एसोसिएशन के महामंत्री रजनीश बंसल का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर के बाद व्यापार में 60 फीसदी तक गिरावट आई है. लोगों में कोरोना का डर है, इस वजह से खरीदारी करने वही लोग ही आ रहे हैं जिनके घरों में शादियां हैं या फिर बहुत जरूरी है, अन्यथा लोग बाजार आने में डर रहे हैं.
बैंक्वेट हॉल और होटल मालिकों का कहना है कि कोरोना बढ़ने के बाद बुकिंग करा चुके लोगों में डर है कि अगर लॉकडाउन लग गया है तो समारोह कैसे होगा. हालांकि अभी 50 फीसदी क्षमता के समारोह की अनुमति है. होटल मालिक बताते हैं कि अगर जनवरी या फरवरी में शादियां नहीं हो पाएंगी तो लोगों को नवंबर तक इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि गर्मियों में शादियां करना लोग कम पसंद करते हैं. इस वजह से संभावना बनी है कि चुनाव में अगर रैलियां होंगी तो शादियां भी होंगी.
आपके शहर से (गाजियाबाद)
उत्तर प्रदेश
गाजियाबाद
कोरोना संक्रमण बढ़ने से व्यापार हुआ आधा, शादियों के लिए बुकिंग को लेकर परिजन असमंजस में
गाज़ियाबाद :-जब नगर निगम ने नही ली सुध तो लोगों ने बीड़ा उठा कर बना दी औषधि वाटिका
सेलफोन लूटा तो चोरों से भिड़ गई छात्रा, मोबाइल बचाने को 300 मीटर तक घिसटी, जान बचाकर भागे बदमाश
अगर आप NCR में रहते हैं और OLX पर वाहन खरीदने की सोच रहे हैं तो एक बार इस खबर को जरूर पढ़ें
UP COVID-19: लखनऊ में 8 फरवरी तक धारा 144 लागू, गाजियाबाद में स्विमिंग पूल-वाटर पार्क और जिम बंद
Ghaziabad: चेक करें अपनी जेब, नकली नोट तो नहीं? 8 महीने से बाजार में खपा रहा था गैंग, अब पकड़ा गया
Ghaziabad News- देश में पहली बार हनी प्रोसेसिंग वैन गाजियाबाद से होगी शुरू, जानें खासियत
Ghaziabad News- ट्रांसपोर्ट आफिस में भीड़ कम करने के लिए अब घर बैठे बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस
सऊदी से 40 लाख आए हवाला के जरिए, लुटेरों को हवा लगी और लूट ले गए, जानें पूरा मामला
UP election News –मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़ा तो न हों परेशान, इस तरह अब भी जुड़ सकता है नाम
दिल्ली से वैष्णोदेवी का सफर रह जाएगा केवल छह घंटे का, पीएम आज करेंगे एक्सप्रेसवे का शिलान्यास
उत्तर प्रदेश
गाजियाबाद
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Corona, Hotel, Marriage news
Source link