रजनीश यादव/ प्रयागराज: विंध्याचल देवी 51 शक्तिपीठों में से एक प्रमुख शक्ति पीठ हैं. जहां नवरात्रि में भारी संख्या में भक्त मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने के लिए जाते हैं. ऐसे में प्रयागराज से विंध्याचल चलने वाली परिवहन सेवाओं पर दबाव बढ़ जाता है. इसी को देखते हुए प्रयागराज रोडवेज क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने विंध्याचल के लिए बसों का संचालन बढ़ाया है.
तीर्थराज प्रयागराज से मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने जाने के लिए भक्तों की आस्था को देखते हुए रोडवेज एवं रेलवे की ओर से यातायात सुविधा दी जाएगी. 8 अप्रैल से रात्रि 12:00 बजे से विंध्याचल के लिए हर 30 मिनट पर बस मिलनी शुरू हो जाएगी. नवरात्रि के दिन से शुरू होकर यह बस सेवा 17 अप्रैल तक चलाई जाएगी. इसके साथ ही रेलवे ने भी चार जोड़ी ट्रेनों को विंध्याचल स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव कराएगा. विंध्याचल स्टेशन पर पटना लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, गुवाहाटी असम, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, भागलपुर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का ठहराव कराया जाएगा.
यहां से मिलेगी विंध्याचल के लिए बस8 अप्रैल रात्रि 12:00 बजे से 50 बसों का संचालन जीरो रोड बस स्टेशन से होगा. यात्रियों के सहूलियत को देखते हुए. सिविल लाइन बस स्टेशन पर भी भीड़ बढ़ती है, तो यहां से भी विंध्याचल के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन कराया जाएगा. एमके त्रिवेदी बताते हैं कि अगर 8 अप्रैल रात्रि 12:00 बजे से भीड़ नहीं रहेगी तो सुबह 9 अप्रैल से बसों का संचालन होगा. विंध्याचल के लिए 25 बसों को रिजर्व भी रखा गया है. इन बसों के संचालन के लिए सिविल लाइन बस स्टेशन पर एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. जहां से इस रूट की सभी बसों की मॉनिटरिंग की जाएगी. हर 30 मिनट पर बस मिलने से यात्रियों को ज्यादा इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा.
.Tags: Allahabad news, Local18FIRST PUBLISHED : April 5, 2024, 13:06 IST
Source link