Burning sensation in urine is giving alert know which 4 major diseases have this initial symptom | यूरिन में जलन दे रही है अलर्ट! जानिए कौन-सी 4 बड़ी बीमारियों का है ये शुरुआती लक्षण

admin

Burning sensation in urine is giving alert know which 4 major diseases have this initial symptom | यूरिन में जलन दे रही है अलर्ट! जानिए कौन-सी 4 बड़ी बीमारियों का है ये शुरुआती लक्षण



अगर आपको पेशाब करने के दौरान जलन या दर्द महसूस होता है, तो इसे नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है. कई बार लोग इसे मामूली समस्या समझकर टाल देते हैं, लेकिन यह गंभीर बीमारियों का संकेत भी हो सकता है. पेशाब में जलन सिर्फ पानी की कमी या इन्फेक्शन का परिणाम नहीं है, बल्कि यह किडनी से जुड़ी समस्याओं, यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI), और यहां तक कि डायबिटीज जैसी बीमारियों का शुरुआती लक्षण हो सकता है.
हेल्दी एक्सपर्ट का मानना है कि यदि बार-बार पेशाब में जलन की समस्या बनी रहे, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. आइए जानते हैं कि पेशाब में जलन किस तरह से चार गंभीर बीमारियों की चेतावनी देती है.
1. यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन  (UTI)यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (Urinary Tract Infection) एक आम समस्या है, जो महिलाओं में अधिक पाई जाती है. यह तब होता है जब बैक्टीरिया मूत्र मार्ग में प्रवेश कर जाते हैं. इसके लक्षण- पेशाब में जलन और दर्द, बार-बार पेशाब आना, पेशाब में दुर्गंध या धुंधलापन या पेट के निचले हिस्से में दर्द होना. यदि आपको इन लक्षणों का अनुभव हो, तो यूरीन टेस्ट कराएं. संक्रमण का इलाज एंटीबायोटिक दवाओं से संभव है.
2. किडनी में संक्रमण या पथरीयदि पेशाब में जलन के साथ कमर के निचले हिस्से में दर्द महसूस हो, तो यह किडनी इन्फेक्शन या पथरी का संकेत हो सकता है. इसके लक्षण-  पेशाब में खून आना, बुखार और ठंड लगना, मतली और उल्टी या पेशाब करते समय दर्द. किडनी की समस्या से बचने के लिए अधिक पानी पिएं और समय पर किडनी अल्ट्रासाउंड कराएं.
3. सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज (STDs)यौन संपर्क से फैलने वाली बीमारियां (STDs) भी पेशाब में जलन का कारण बन सकती हैं. इसके लक्षण- जननांगों में खुजली या जलन, असामान्य डिस्चार्ज या पेशाब के दौरान दर्द. इस संक्रमण से बचने के लिए सुरक्षित यौन संबंध बनाएं और लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
4. डायबिटीजडायबिटीज में ब्लड शुगर बढ़ने से यूरिन मार्ग में बैक्टीरिया की वृद्धि होती है, जिससे पेशाब में जलन हो सकती है. इसके लक्षण- अधिक प्यास लगना, बार-बार पेशाब आना, थकान या कमजोरी. यदि आपको ये लक्षण महसूस हों, तो तुरंत ब्लड शुगर टेस्ट करवाएं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link