IPL 2025: पंजाब किंग्स ने शुक्रवार को खेले गए IPL मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 5 विकेट से हरा दिया. बारिश के कारण यह मैच 14-14 ओवर का कर दिया गया था, जिसमें पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम ने बाजी मार ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 14 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 95 रन बनाए और पंजाब किंग्स (PBKS) के सामने जीत के लिए 96 रन का टारगेट रखा. जवाब में पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम ने 12.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 98 रन बनाते हुए यह मैच जीत लिया.
टिम डेविड को क्यों मिला ‘मैन ऑफ द मैच’
बता दें कि इस मुकाबले में ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड विजेता टीम पंजाब किंग्स (PBKS) के किसी खिलाड़ी को नहीं बल्कि हार झेलने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम के खिलाड़ी को मिला है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में हार के बावजूद ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया है. टिम डेविड ने इस मैच में सिर्फ 26 गेंदों में नाबाद 50 रन ठोक दिए थे. टिम डेविड ने 192.31 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 5 चौके और 3 छक्के जमाए.
(@RCBTweets) April 18, 2025
टिम डेविड आरसीबी को हार से नहीं बचा सके
टिम डेविड ने तूफानी अर्धशतक जड़ने के अलावा इस मैच में दो कैच भी लपके, लेकिन वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को हार से नहीं बचा सके. मैच के बाद टिम डेविड ने कहा कि बड़े शॉट खेलने से पहले उन्हें परिस्थितियों के हिसाब से ढलना पड़ा. टिम डेविड ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, ‘यह विकेट इतना आसान नहीं लगा. मुझे यह देखने का मौका मिला कि पिच क्या कर रही है, ताकि मैं खुद को ढाल सकूं.’
आरसीबी ने अपने मैदान पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया
टिम डेविड ने कहा, ‘हमें कुछ साझेदारियां बनाने की कोशिश करनी थी. आज की रात मुश्किल थी. हमें थोड़ा जोखिम उठाना पड़ा. मैं अपने खेल से खुश हूं, लेकिन एक अच्छी जीत के बाद ड्रिंक लेना मुझे ज्यादा अच्छा लगता.’ टिम डेविड ने माना कि आरसीबी ने अपने मैदान पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. टिम डेविड ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह मैदान कठिन रहा है, क्योंकि हमने हर बार अलग-अलग परिस्थितियों का सामना किया है. आज रात यह पिच कवर के नीचे थी. हम अपने घरेलू मैदान पर अच्छा नहीं खेल पाए.’