झांसी. इन दिनों युवाओं और लड़कियों ने टैटू का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. लेकिन, टैटू के कई नुकसान भी होते हैं. शौक को पूरा करने के लिए टैटू से बेहतर विकल्प फेस पेंटिंग है. फेस पेंटिंग से जुड़ा हुआ एक स्टार्ट अप बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के युवाओं ने शुरु किया है. विश्वविद्यालय परिसर में चल रहे हस्तशिल्प मेला में युवाओं द्वारा इस स्टार्टअप का स्टॉल लगाया गया है. युवाओं ने कुलपति के हाथ पर पेंटिंग करके इस स्टार्ट अप की शुरुआत की है.
स्टार्टअप शुरु करने वाली छात्रा जयश्री ने बताया कि हैंड पेंटिंग इसलिए बेहतर है क्योंकि इसमें आपको ज्यादा ऑप्शन मिल जाता है. टैटू एक बार बनने के बाद परमानेंट हो जाता है. लेकिन, हैंड पेंटिंग में ऐसा नहीं होता है. टैटू में इस्तेमाल होने वाले सुई से एचआईवी एड्स का भी खतरा होता है. इसलिए हैंड पेंटिंग इससे बेहतर होता है. यहां सिर्फ पेंट इस्तेमाल हो रहा है जिससे कोई इन्फेक्शन नहीं फैलता है. इससे लोग पूरी तरह सुरक्षित रहते हैं.
मिलते हैं ज्यादा ऑप्शनटीम की सदस्य तान्या ने बताया कि टैटू बनाने के बाद कई लोगों को अफसोस भी होता है. कई बार डिजाइन भी खराब हो जाता है. ऐसे में फेस पेंटिंग मददगार साबित हो सकती है. फेस पेंटिंग में कोई दर्द भी नहीं होता है. इन बच्चों ने यह स्टॉल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में लगाया है. यहां 12 दिसंबर तक आप सुबह 10 से शाम 4 बजे तक आकर फेस पेंटिंग और हैंड पेंटिंग करवा सकते हैं.
झांसी में लगा है हस्तशिल्प मेलाहस्त शिल्प मेले यानी थीमेटिक एक्जिबिशन 2024 का आयोजन उत्तर प्रदेश राज्य कृषि एवं ग्रामीण विकास निगम लिमिटेड, लखनऊ द्वारा किया जा रहा है. इस मेले में बुंदेलखंड के सभी जिलों के हस्तशिल्पी और उद्यमी कारपेट, दरी, लकड़ी के खिलौने, पत्थर की मूर्तियां, जरी जरदोजी, सजर पत्थर, चमड़े के विभिन्न उत्पादों, सॉफ्ट टॉयज, चितेरी आर्ट, चंदेरी एंब्रायडरी, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, पेपर वर्क, कागज के उत्पादों के 50 स्टॉल लगाए हुए हैं. यह मेला बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के पत्रकारिता संस्थान के सामने 3 से 12 दिसंबर तक चलेगा.
Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 17:56 IST