Bundelkhand Expressway inauguration: CM योगी बोले- आजादी के बाद बुंदेलखंड वासियों ने जो सपना देखा था वो हो रहा पूरा

admin

Bundelkhand Expressway inauguration: CM योगी बोले- आजादी के बाद बुंदेलखंड वासियों ने जो सपना देखा था वो हो रहा पूरा



हाइलाइट्सPM मोदी ने किया बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटनसीएम योगी ने जताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारजालौन/लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश की आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष को ‘बुंदेलखंड की चाह’ को पूरा करने का कालखंड बताया है. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद हर बुंदेलखंड वासियों ने जिन सुविधाओं का सपना देखा था आज आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में विकास जनसुविधाओं और ईज ऑफ लिविंग के रूप में उन्हें वह सब कुछ प्राप्त हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज हर बुंदेलखंड वासी गौरव और गरिमा को महसूस करता है. क्योंकि विकास को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए आपने जो दिशा पूरे देश को दी, उत्तर प्रदेश उसी को अंगीकार कर आगे बढ़ रहा है.
जालौन जिले के कैथेरी गांव में आयोजित समारोह में सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंन्दन करते हुए कहा कि आज बुंदेलखंड के लिए ऐतिहासिक दिन है, जब प्रधानमंत्री द्वारा 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन हो रहा है. यह एक्सप्रेस वे बुंदेलखंड सहित पूरे उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक नया आयाम प्रदान करेगा.

उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जालौन में 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/VjQz6ZsIrf

— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 16, 2022

सीएम ने बताया कि फरवरी 2020 में प्रधानमंत्री द्वारा चित्रकूट जनपद में इस एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया गया था. पूरी दुनिया विगत 28 माह से कोरोना महामारी को झेल रही है. कोरोना महामारी के बावजूद 28 माह के अंदर 296 किलोमीटर लंबे 4 लेन वाले, जिसे 6 लेन तक विस्तार दिया जा सकता है, का लोकार्पण अत्यंत महत्वपूर्ण है.
बुंदेलखंड में सूखे की समस्या का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज जब पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, बुंदेलखंड सूखे की समस्या के हल की ओर तेजी से बढ़ा है. 2021 में अर्जुन सहायक परियोजना के लोकार्पण किया गया था, ऐसे लगभग डेढ़ दर्जन सिंचाई योजनाएं पूरी हुई हैं, जिससे 21 लाख हेक्टेयर भूमि को अतिरिक्त सिंचाई की सुविधा मिली है.

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे उत्तरप्रदेश और बुंदेलखंड की अर्थव्यवस्था को एक नया आयाम प्रदान करेगा। कोरोना महामारी के बावजूद समयबद्ध ढंग से एस कार्यक्रम को करते हुए 28 माह के अंदर 296 कि.मी. लंबे इस एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण बहुत महत्वपूर्ण है: उत्तरप्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ pic.twitter.com/z1yelZUgxX

— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 16, 2022

यही नहीं, आज बुंदेलखंड में हर घर नल योजना को पूरी होने की ओर अग्रसर है.बहुत जल्द बुंदेलखंड के हर घर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का महत्वाकांक्षी अभियान पूर्ण होगा.
पीएम मोदी का जताया आभारसीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा “ग्रामोदय से राष्ट्रोदय” की परिकल्पना को साकार करने वाली, ग्रामीण क्षेत्र में तमाम विवादों का स्थायी समाधान प्रदान करने वाली प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना ‘घरौनी’ के जिस पवित्र कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था. आज जालौन पहला ऐसा जनपद हो गया है जहां शत-प्रतिशत लोगों को ग्रामीण आवासीय अभिलेख घरौनी उपलब्ध करा दी गई है. दबंगों के कारण व अन्य कारणों से जहां एक गरीब को उसके मकान का मालिकाना हक नहीं मिल पाता था, वह जिस पुस्तैनी जमीन पर मकान बनाता था, मकान के कागजात न होने के कारण जो उसके सामने चुनौती होती थी, आज घरौनी के माध्यम से समाप्त हो गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Bundelkhand Expressway, CM Yogi, Jalaun news, Jhansi news, PM Modi, UP newsFIRST PUBLISHED : July 16, 2022, 14:17 IST



Source link