चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले का खास धार्मिक महत्व है. यहां भगवान राम ने अपने वनवास काल का लंबा समय बिताया है. यहां हर रोज देश के कोने-कोने से भारी संख्या में लोग भगवान राम से जुड़े स्थलों का दर्शन करने के लिए आते हैं. ऐसे में यहां आवागमन की सुविधा बढ़ाने के लिए अब उत्तर प्रदेश सरकार बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से चित्रकूट को जोड़ने के लिए लिंक एक्सप्रेसवे निर्माण करने जा रही है. यह पूरा प्रोजेक्ट 350 करोड़ का है. इसका कार्य भी शुरू हो गया है.लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माणअब चित्रकूट में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को नेशनल हाईवे-135 से जोड़ा जाएगा. इस परियोजना के तहत एक लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा, जिसकी कुल लंबाई लगभग 17 किलोमीटर की होगी. इसके निर्माण से चित्रकूट तक पहुंचने का रास्ता और भी आसान और तेज हो जाएगा. इस परियोजना के लिए 13 गांवों की लगभग 166.55 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है. अधिकारी इसे समय पर पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं. जानकारी के लिए बता दे कि लिंक एक्सप्रेसवे बेड़ी पुलिया, रामघाट और परिक्रमा मार्ग से जोड़ा जाएगा.डीएम ने दी जानकारी चित्रकूट जिले के डीएम शिवशरण अप्पा ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि यह एक्सप्रेसवे न सिर्फ स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा, बल्कि आसपास के जिलों में भी रोजगार के अवसरों में वृद्धि करेगा. इसके अलावा इस एक्सप्रेसवे को चित्रकूट एयरपोर्ट से जोड़ने की योजना भी बनाई गई है जिससे चित्रकूट का अन्य प्रदेशों के साथ सीधा संपर्क स्थापित होगा. साथ ही एक लिंक रोड के जरिए उत्तर प्रदेश को मध्य प्रदेश के सतना जिले से जोड़ने की योजना पर भी काम चल रहा है जो दोनों राज्यों के बीच यात्रा और व्यापार को और सुलभ बनाएगा.FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 22:42 IST