India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से शुरू होगा. जिसके लिए भारतीय खिलाड़ी जमकर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं. ब्रिसबेन में होने वाले टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज नाथन मैक्स्वीनी ने बुमराह को खुला चैलेंज दे दिया है. 25 साल के मैक्स्वीनी ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपन करने उतरे और बुमराह के सामने संघर्ष करते नजर आए हैं. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने गाबा टेस्ट से पहले बुमराह को चुनौती दी.
बुमराह की घातक गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया में जसप्रीत बुमराह की खासी दहशत देखने को मिलती है. उन्होंने इस सीरीज में अभी तक धारधार गेंदबाजी से बल्लेबाजों को ट्रैप में फंसाया है. किसी की गिल्लियां बिखर गईं तो कोई कैच आउट हुआ. उन्होंने पर्थ टेस्ट में 8 विकेट अपने नाम किए थे जबकि एडिलेड में 4 विकेट लेने में कामयाब हुए. अब गाबा में भी उनके लिए बड़ा चैलेंज इंतजार कर रहा है.
क्या बोले नाथन मैक्स्वीनी?
मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने कहा, ‘अगर आप जीतना चाहते हैं तो आपको सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ ऐसा करना होगा. उम्मीद है कि वह (बुमराह) आक्रामक हैं और उम्मीद है कि हम वास्तव में अच्छा खेल पाएंगे. मैंने पहली पर उनका सामना किया और वह वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं. वह मेरे द्वारा सामना किए गए अधिकांश गेंदबाजों से थोड़ा अलग है. इसलिए यह उसके कोण और क्रीज पर उसके प्रदर्शन के अनुसार ढलने के बारे में है.’
‘गाबा में मैं कुछ प्रहार करूंगा’
उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने पर्थ में उससे दो अच्छी गेंदें खेलीं, इसलिए आपको इसे सहन करना होगा. भरोसा करना होगा कि आप जो कर रहे हैं वह काफी अच्छा है. उन्होंने मुझे एडिलेड में फिर से आउट किया. मैं विश्व स्तरीय गेंदबाज के खिलाफ रन पर गेम प्लान बनाने की कोशिश करने के अनुभव का वास्तव में आनंद ले रहा हूं. उम्मीद है कि मैं जितना अधिक उनका सामना करूंगा उतना बेहतर होता जाऊंगा. गाबा में भी प्रहार करने की उम्मीद कर रहा हूं. अपने करियर की शुरुआत में जसप्रीत जैसे गेंदबाज को खेलना, इससे ज्यादा मुश्किल नहीं होने वाला है.’
ये भी पढ़ें.. Opinion: गंभीर की कोचिंग में क्यों लग गए ‘दाग’, द्रविड़ का ‘मिशन ट्रॉफी’ कैसे हुआ पास? स्टाइल में जमीन-आसमान का फर्क
कैसा रहा बल्लेबाज का प्रदर्शन?
मैक्स्वीनी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना डेब्यू किया है. उन्होंने अभी तक 2 ही टेस्ट मैच खेले, जिसमें उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. पर्थ टेस्ट में उन्होंने 39 और 10 रन बनाए थे जबकि एडिलेड में 10 और 0 का स्कोर करने में कामयाब हुए. अब देखना दिलचस्प होगा कि गाबा टेस्ट में मैक्स्वीनी और बुमराह के बीच टक्कर कैसी देखने को मिलती है.