Unbreakable Cricket Records: मौजूदा समय में पाकिस्तान क्रिकेट की हालत नाजुक नजर है. वर्ल्ड क्रिकेट में हर दिन पाकिस्तान की हालत बद से बद्तर नजर होती जा रही है. लेकिन एक दौर था जब पाकिस्तानी गेंदबाजों की दुनियाभर में तूती बोलती थी. कभी शोएब अख्तर की रफ्तार का खौफ था तो कभी वसीम अकरम की स्विंग की दहशत देखने को मिलती थी. इतिहास के और भी पन्ने पलटें तो एक ऐसा अजीबोगरीब रिकॉर्ड निकलकर आता है जो 66 साल से अभी भी अटूट है.
16 की उम्र में रचा था इतिहास
हम बात कर रहे हैं सबसे कम उम्र में पंजा खोलने वाले रिकॉर्ड की. इसमें सबसे ऊपर नाम आता है पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज नसीम उल गनी का, जिन्होंने महज 16 साल की उम्र में ही बल्लेबाजों को लाचार कर दिया था. घरेलू क्रिकेट में बल्लेबाजों का काल साबित हुए नसीम को 16 साल में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिल गया. जनवरी 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिजटाउन में उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू किया. डेब्यू टेस्ट में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला लेकिन दूसरे टेस्ट में उन्होंने कुल 6 विकेट अपने नाम किए थे.
ये भी पढ़ें.. Watch: ‘हेलमेट से ही..’ ऋषभ पंत ने मेहमान प्लेयर के साथ किया घटिया मजाक, स्टंप माइक में कैद हुआ ऑडियो
चौथे टेस्ट में खोला पंजा
नसीम ने अपना पंजा चौथे टेस्ट में खोला और उस दौरान उनकी उम्र 16 साल 303 दिन थी. वह टेस्ट में सबसे कम उम्र में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज साबित हुए. इस रिकॉर्ड को अभी तक कोई भी गेंदबाज नहीं तोड़ पाया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में नसीम ने कुल 19 विकेट अपने नाम किए थे. डेब्यू सीरीज में ऐतिहासिक प्रदर्शन करने वाले नसीम उल गनी आगे उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके. उन्होंने अपने 15 साल के करियर में 29 टेस्ट और 1 वनडे ही खेला. टेस्ट में 37.67 के औसत से 52 विकेट उनके नाम पर दर्ज हैं. स्पिन के अलावा गनी बाएं हाथ से मध्यम गति की बॉलिंग में भी निपुण थे.
महारिकॉर्ड से चूके थे नसीम शाह
मौजूदा समय में पाकिस्तान की गेंदबाजी कड़ी का अहम हिस्सा नसीम शाह इस रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए थे. उन्होंने पाकिस्तान के लिए अपना डेब्यू 2019 नवंबर में किया था उस दौरान उनकी उम्र 16 साल 9 माह थी. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में पंजा खोल दिया था, लेकिन उनकी उम्र 16 साल 307 दिन थी. ऐसे में 4 दिन के अंतर से नसीम शाह इस रिकॉर्ड से चूक गए थे.