बुमराह नहीं, रोहित शर्मा के बाद ये 3 खूंखार क्रिकेटर बन सकते हैं भारत के अगले टेस्ट कप्तान

admin

बुमराह नहीं, रोहित शर्मा के बाद ये 3 खूंखार क्रिकेटर बन सकते हैं भारत के अगले टेस्ट कप्तान



Team India Next Test Captain: भारत के 3 खूंखार क्रिकेटर ऐसे हैं जो रोहित शर्मा के बाद भारत के अगले टेस्ट कप्तान बन सकते हैं. हालांकि इस लिस्ट में धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल नहीं है. रोहित शर्मा अब 37 साल के हो चुके हैं और लंबे समय तक उनका टेस्ट कप्तान बने रहना बहुत मुश्किल होगा. टेस्ट क्रिकेट में खेलते रहने के लिए रोहित शर्मा के सामने अपनी फिटनेस को बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती होगी. भारत अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंचता है तो इस खिताबी मुकाबले के बाद रोहित शर्मा का कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर अपने टेस्ट करियर को आगे जारी रखना तय नजर नहीं आ रहा. ऐसे तीन खूंखार क्रिकेटर हैं, जो टेस्ट फॉर्मेट में बतौर कप्तान रोहित शर्मा को रिप्लेस करने का दम रखते हैं. आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही 3 खिलाड़ियों पर:
1. ऋषभ पंत
ऋषभ पंत भारत के अगले टेस्ट कप्तान बनने के लिए सबसे बेस्ट दावेदार हैं. टेस्ट फॉर्मेट में ऋषभ पंत का बतौर बल्लेबाज और विकेटकीपर अद्भुत और बेहतरीन रिकॉर्ड है.  एक विकेटकीपर मैदान पर किसी भी खिलाड़ी से ज्यादा गेम को समझता है, ऐसे में ऋषभ पंत भी टेस्ट कप्तानी में सफल साबित हो सकते हैं. ऋषभ पंत के पास एक स्मार्ट दिमाग है. ऋषभ पंत में कप्तान बनने के सारे गुण मौजूद हैं. ऋषभ पंत सीखने में काफी चतुर है. ऋषभ पंत की कप्तानी में चिंगारी नजर आती है, जो आगे चलकर एक दहकती आग बन सकती है. ऋषभ पंत में भी एमएस धोनी जैसा ही दम नजर आता है. ऋषभ पंत ने भारत के लिए 33 टेस्ट मैचों में 43.67 की बेहतरीन औसत से 2271 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत ने इस दौरान 5 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट मैचों में ऋषभ पंत का बेस्ट स्कोर 159 रन है. ऋषभ पंत ने दुनियाभर के कई मुश्किल मैदानों पर टीम इंडिया के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेलीं हैं. ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में टेस्ट शतक लगाए हैं. पिछले कुछ सालों में पंत की तीनों फॉर्मेट में जगह पक्की हो चुकी है.
2. शुभमन गिल 
स्टाइलिस्ट बल्लेबाज शुभमन गिल भारत के अगले टेस्ट कप्तान बनने के लिए तगड़े दावेदारों में से एक हैं. 24 साल के शुभमन गिल अपनी बेखौफ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. शुभमन गिल की बल्लेबाजी में विराट कोहली और रोहित शर्मा की बल्लेबाजी की झलक देखने को मिलती है. शुभमन गिल जिस तरह के बल्लेबाज हैं, उसे देखते हुए वह अगले 10 से 15 साल तक भारत के लिए क्रिकेट खेल सकते हैं. शुभमन गिल भारत के लिए अभी तक 25 टेस्ट मैचों में 1492 रन बना चुके हैं, जिसमें 4 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं. शुभमन गिल का टेस्ट क्रिकेट में भविष्य बहुत उज्ज्वल है, ऐसे में वह लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं और कप्तानी का रोल भी निभा सकते हैं. शुभमन गिल के पास टेस्ट मैचों में बेहतरीन बल्लेबाजी करने का अनुभव है. शुभमन गिल अगर टेस्ट कप्तान बनते हैं, तो वह टीम इंडिया को दुनिया में बेस्ट बना सकते हैं. शुभमन गिल को वनडे और टी20 फॉर्मेट में पहले ही टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया था चुका है. BCCI के ये संकेत बताते हैं कि उन्हें शुभमन गिल पर कितना भरोसा है. शुभमन गिल ने 2019 की देवधर ट्रॉफी में कप्तानी की थी. इंडिया सी की कप्तानी करते हुए गिल ने पहले ही मैच में 143 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी. इसके बाद इंडिया सी की टीम ने शुभमन गिल के नेतृत्व में फाइनल तक का सफर तय किया था. शुभमन गिल ने भारत के 2020 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में अपना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू किया था. उस दौरे पर शुभमन गिल ने दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज पैट कमिंस का अच्छी तरह सामना किया था और भारतीय टीम की सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी. 
3. केएल राहुल
अगर भारत को एक नया टेस्ट कप्तान बनाना है तो केएल राहुल अच्छे विकल्प हैं. केएल राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. केएल राहुल आईपीएल के साथ-साथ 50 ओवर क्रिकेट में इंटरनेशनल लेवल पर बेहतरीन कर रहे हैं. केएल राहुल शानदार विकेटकीपर और गजब के बल्लेबाज हैं. केएल राहुल टेस्ट क्रिकेट में नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने के अलावा विकेटकीपर का रोल भी निभा सकते हैं. इसके अलावा वह कप्तानी का रोल भी निभा सकते हैं. केएल राहुल बल्लेबाजी, विकेटकीपिंग और फील्डिंग तीनों में ही तूफान मचाने के लिए जाने जाते हैं. विकेटकीपिंग में केएल राहुल की कैचिंग और स्टंपिंग भी बेहतरीन है. टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल ओपनिंग और मिडिल ऑर्डर में किसी भी नंबर पर खेल सकते हैं. केएल राहुल ने भारत के लिए 50 टेस्ट मैचों में 34.08 की औसत से 2863 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल ने 8 शतक और 14 अर्धशतक ठोके हैं. टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल का बेस्ट स्कोर 199 रन है.



Source link