India vs England 2nd Test Highlights: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 106 रनों से मात देकर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. अब इंग्लैंड के लिए 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को रोकना मुमकिन नहीं होगा. पहले टेस्ट मैच में हार के बाद भारतीय टीम ने जबरदस्त कमबैक किया है. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. राजकोट में भारतीय टीम को हराना इंग्लैंड के लिए बिलकुल भी आसान नहीं होगा.
ये खिलाड़ी था ‘मैन ऑफ द मैच’ का असली हकदारइंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में 9 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया, लेकिन आपको जानकर ये हैरानी होगी कि इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह नहीं, बल्कि टीम इंडिया का एक अन्य खिलाड़ी ही ‘मैन ऑफ द मैच’ का असली हकदार था, लेकिन जसप्रीत बुमराह के जलवे के सामने उस खिलाड़ी के प्रदर्शन की चमक फींकी पड़ गई. वह खिलाड़ी नहीं होता तो इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में भारत की हार लगभग तय थी.
बुमराह के जलवे के सामने पड़ गया फीका
विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में फर्स्ट इनिंग्स के दौरान युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल की 209 रनों की पारी ने ही भारतीय टीम की जीत की बुनियाद रखी थी. इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 396 रन बनाए थे. टीम इंडिया के 396 रनों में से 209 रन तो अकेले यशस्वी जायसवाल के थे. भारतीय टीम के पहली पारी में 396 रनों के कुल स्कोर से अगर यशस्वी जायसवाल के 209 रनों को हटा दिया जाए तो बाकी के बल्लेबाजों ने सिर्फ 187 रन ही बनाए. यशस्वी जायसवाल भी अगर पहली पारी में बाकी बल्लेबाजों की तरह फ्लॉप हो जाते तो भारत की हार लगभग तय थी. ऐसे में यशस्वी जायसवाल ‘मैन ऑफ द मैच’ चुने जाने के हकदार थे.
टेस्ट मैच के नतीजे में अहम रहा यशस्वी का योगदान
भारतीय टीम ने वाइजैग टेस्ट में इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रनों का टारगेट दिया था. 399 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 292 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत ने इस मैच को 106 रनों से जीत लिया. इससे पहले 143 रन की अहम बढ़त के साथ बल्लेबाजी करते हुए भारत की दूसरी पारी 255 रन पर खत्म हुई. शुभमन गिल ने दूसरी पारी में शानदार शतक लगाते हुए 104 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड की पहली पारी 55.5 ओवर में 253 रन सिमट गई थी. इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 396 रन बनाए थे. भारत के लिए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 209 रन की शानदार पारी खेली थी. यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले दोहरे शतक के दौरान 290 गेंदों की पारी में 19 चौके और सात छक्के जड़े.