जसप्रीत बुमराह की तूफानी गेंदबाजी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों ने मेलबर्न में अचानक टेस्ट मैच का पासा पलट दिया है. पुछल्ले बल्लेबाजों की शानदार बैटिंग से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में 9 विकेट पर 228 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 333 रन तक पहुंचा दी. ऑस्ट्रेलिया ने अब मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 105 रन की बढ़त हासिल करने के बाद जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की धारदार गेंदबाजी के सामने दूसरी पारी में 91 रन तक छह विकेट गंवा दिए थे.
ऑस्ट्रेलिया का कमबैक
मार्नस लाबुशेन (70 रन) और कप्तान पैट कमिंस (41 रन) ने इसके बाद सातवें विकेट के लिए 57 और फिर नाथन लियोन (नाबाद 41) और स्कॉट बोलैंड (नाबाद 10) ने अंतिम विकेट के लिए 55 रन की अटूट साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त को 333 रन तक पहुंचाया. ऑस्ट्रेलिया के आठवें, 10वें और 11वें नंबर के बल्लेबाजों ने लगभग 35 ओवर बल्लेबाजी की और अगर भारतीय बल्लेबाज अंतिम दिन शानदार प्रदर्शन नहीं करते हैं तो मेजबान टीम के निचले क्रम का यह प्रदर्शन निर्णायक साबित हो सकता है.
बुमराह की घातक गेंदबाजी
भारत के लिए दूसरी पारी में अभी तक जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके हैं. वहीं, मोहम्मद सिराज को 3 विकेट मिले हैं. इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया है. जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 19.56 की औसत से 200 विकेट पूरे किए हैं. जसप्रीत बुमराह ने सटीक लेंथ, परेशान करने वाली उछाल और अंतिम समय में मिल रही मूवमेंट से विरोधी बल्लेबाजों को काफी परेशान किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अंतिम सेशन में टीम का पलड़ा भारी रखने का मौका गंवा दिया.
जसप्रीत बुमराह की नोबॉल
जसप्रीत बुमराह हालांकि दुर्भाग्यशाली भी रहे जब लियोन के रूप में पारी में पांचवां विकेट नहीं ले पाए, क्योंकि गेंदबाजी करते हुए उनका पैर क्रीज से बाहर निकल गया और यह नोबॉल हो गई. केएल राहुल ने तब स्लिप में कैच लपक लिया था. भारत के लिए जीत अब भी असंभव नहीं है, लेकिन इसके लिए उसे अपने सीनियर बल्लेबाजों और ऋषभ पंत से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. लाबुशेन ने काफी जुझारू पारी खेली, लेकिन भारत को अधिक नुकसान यशस्वी जायसवाल के तीन कैच छोड़ने से हुआ.
जायसवाल ने आसान कैच छोड़े
लाबुशेन भी 47 रन पर पवेलियन लौट जाते अगर जायसवाल ने आकाश दीप की गेंद पर तीसरी स्लिप में उनका आसान कैच लपक लिया होता. भारत ने सुबह के लंबे सेशन में नीतीश रेड्डी (114) के शानदार शतक की बदौलत पहली पारी में 369 रन बनाए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को 105 रन की बढ़त हासिल करने में नहीं रोक पाया. नीतीश रेड्डी आउट होने वाले अंतिम भारतीय बल्लेबाज रहे. नीतीश रेड्डी ने ऑफ स्पिनर नाथन लियोन (3 विकेट) की गेंद पर डीप में मिचेल स्टार्क को कैच थमाया, जिससे भारतीय पारी 119.3 ओवर में समाप्त हो गई. भारतीय टीम ने 9 विकेट पर 358 रन के अपने कल के स्कोर से आगे खेलते हुए 11 रन और जोड़े. बोलैंड और कमिंस ने भी तीन-तीन विकेट चटकाए.
बुमराह ने मिचेल मार्श को आउट किया
इसके बाद गेंदबाजों ने भारत को वापसी दिलाने की कोशिश की. पर्थ टेस्ट के बाद बुमराह को पहली बार दूसरे छोर से अच्छा साथ मिला जिससे ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सत्र में 10 गेंद के भीतर तीन विकेट चटकाए. स्टीव स्मिथ (13) ने सिराज की गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच थमाया, जबकि शानदार फॉर्म में चल रहे ट्रेविस हेड (01) स्क्वायर लेग पर रेड्डी को कैच दे बैठे. बुमराह ने 2018-19 सीरीज में शॉन मार्श का करियर खत्म किया और इस बार उनके छोटे भाई मिचेल मार्श (0) के पास इस स्टार तेज गेंदबाज का कोई जवाब नहीं था. बुमराह की शॉट गेंद पर उन्होंने पंत को कैच थमाया.
आकाश दीप ने दबाव बनाए रखा
बुमराह ने इसके बाद एलेक्स कैरी (2) को बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 91 रन पर छह विकेट किया. पहले सेशन में बुमराह ने सैम कोन्सटास (08) को बोल्ड किया जबकि सिराज ने उस्मान ख्वाजा (21) को पवेलियन भेजा जिससे ऑस्ट्रेलिया ने लंच तक दूसरी पारी में दो विकेट पर 53 रन बनाए. भारतीय गेंदबाज दूसरी पारी में नए जोश के साथ उतरे और आकाश दीप को नई गेंद देने का फैसला विवेकपूर्ण था. आकाश दीप ने दबाव बनाए रखा जबकि बुमराह ने दोनों बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया.
बुमराह ने सैम कोनस्टास को बोल्ड किया
पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करने वाले सैम कोनस्टास ने बेहतरीन पुल खेला लेकिन फिर बुमराह की अंदर आती गेंद पर बोल्ड हो गए. विकेट लेने के बाद बुमराह को दर्शकों को टीम का साथ देने के लिए जोश दिलाते हुए देखा गया. बड़ी संख्या में मैदान पर पहुंचे भारतीय दर्शकों ने विराट कोहली के नाम के नारे लगाकर सैम कोनस्टास की हूटिंग की. पहली पारी में अर्धशतक जड़ने वाले लाबुशेन और ख्वाजा क्रीज पर सहज नजर नहीं आ रहे थे और पहले बदलाव के रूप में आए सिराज ने ख्वाजा को बोल्ड करके भारत को दूसरी सफलता दिलाई.
‘डीएसपी-डीएसपी’ के नारे लगे
अब तक दौरे पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे सिराज ने छह से आठ मीटर की लेंथ पर पिच हुई 139 से 142 किमी प्रति घंटा की रफ्तार वाली लगातार चार गेंद से ख्वाजा को पीछे की ओर धकेला और फिर सीधी गेंद पर उन्हें बोल्ड किया. ख्वाजा का विकेट हासिल करने के बाद सिराज के चेहरे पर खुशी स्पष्ट थी जिन्हें एडीलेड में ट्रेविस हेड को विदाई देते हुए उकसाने के बाद हूटिंग का सामना करना पड़ा था. दर्शकों ने इस दौरान ‘डीएसपी, डीएसपी’ के नारे लगाकर उनकी हौसलाअफजाई की. सिराज ने चाहे अपने रन-अप का निशान लगाया हो, गेंद के पीछे भागते हुए बाउंड्री तक पहुंचे हों या रेड्डी को शतक पूरा करने में मदद करने के लिए उतरें हों, तेलंगाना पुलिस के नवनियुक्त डीएसपी को हर समय ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के प्रतिकूल व्यवहार का सामना करना पड़ा. उन्होंने हालांकि शानदार प्रदर्शन करके ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों को चुप कराया.