DC vs MI: आईपीएल 2025 के 29वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें एक दूसरे को टक्कर देने उतरी. दिल्ली की टीम की तरफ से टीम इंडिया के ट्रिपल सेंचुरियन करुण नायर ने सरप्राइज एंट्री की. उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ पारी के दम पर मुंबई के जले पर नमक छिड़का. मुंबई की सारी शक्तियां इस बीच उनकी बुमराह के साथ जुबानी जंग भी देखने को मिली. दोनों के बीच गहमा-गहमी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें रोहित शर्मा ने नायर की मौज ले ली.
नायर की बेरहम बल्लेबाजी
मुंबई इंडियंस की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. टॉप ऑर्डर में शानदार पारियों के दम पर मुंबई ने दिल्ली के सामने 206 रन का लक्ष्य रख दिया था. जवाब में दिल्ली की टीम ने पारी की पहली ही गेंद पर एक विकेट खो दिया था. लेकिन फिर आए करुण नायर, जिन्होंने टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज बुमराह को भी नहीं बख्शा. नायर ने बुमराह की 9 गेंदो का सामना किया और 26 रन ठोक डाले. उन्होंने इस दौरान 3 चौके और 2 छक्के बुमराह पर लगाए.
बुमराह से भिड़े नायर
बुमराह और करुण नायर के बीच तीखी बहस देखने को मिली. 48 रन के स्कोर पर खेल रहे नायर ने बुमराह पर शॉट खेला और दो रन के लिए दौड़े. इस बीच बुमराह उनके रास्ते में आए और दोनों भिड़े गए. ब्रेक के दौरान दोनों के बीच बहस देखने को मिली. मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने नायर से आकर बात की और मामले को शांत किया. इस गहमा-गहमी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
(@sharmaajii_) April 13, 2025
ये भी पढे़ं… DC vs MI: भूल गई थी दुनिया जिसका नाम… 8 साल बाद फिर मचाया कोहराम, बुमराह को पीटकर BCCI को भेजा पैगाम
रोहित ने ले ली मौज
करुण नायर ने महज 40 गेंद में 85 रन की पारी खेली जिसमें 12 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले. नायर और बुमराह की बहस के बीच रोहित शर्मा मजे लेते दिखे. उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. मुंबई की टीम 205 रन बनाकर भी गेंदबाजी में संघर्ष करती नजर आई. एक समय मुबंई ने वापसी कर ली थी, लेकिन विप्रज निगम ने आक्रामक बैटिंग से मैच में जान डाल दी.