बुमराह के मुरीद हुए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री, रोहित एंड कंपनी से की मुलाकात

admin

बुमराह के मुरीद हुए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री, रोहित एंड कंपनी से की मुलाकात



India vs Australia: भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट में 3 जनवरी से एक-दूसरे को टक्कर देंगी. उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बनीज दोनों टीमों के प्लेयर्स से मुलाकात की. उनका ध्यान टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तरफ गया. बुमराह की उन्होंने खूब तारीफ की. वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम को भी सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए सराहा.
2-1 से आगे ऑस्ट्रेलिया
पिछले 10 सालों से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) भारत के हाथों में है. लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया इसका सूखा खत्म करने के लिए पूरा जोर लगाती नजर आ रही है. पर्थ टेस्ट में भारत ने जीत के साथ आगाज किया था लेकिन इसके बाद कंगारू टीम ने वापसी की और अब 2-1 से आगे है. दोनों टीमों के लिए आखिरी मुकाबला निर्णायक होगा. यदि भारतीय टीम जीत दर्ज करती है तो सीरीज ड्रॉ पर रुकेगी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के जीतते ही ट्रॉफी का सूखा खत्म हो जाएगा. 
क्या बोले अल्बनीज?
अल्बनीज ने दोनों टीम के साथ तस्वीरें पोस्ट करते हुए टिप्पणी की, ‘ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीम ने हमें पहले ही गर्मियों में शानदार क्रिकेट दिखाया है. जब शुक्रवार को पांचवां टेस्ट शुरू होगा तो मैकग्रा फाउंडेशन के महान काम के समर्थन में एससीजी गुलाबी रंग से भर जाएगा, चलो ऑस्ट्रेलिया.’
 ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: मेलबर्न में हम कहां हारे… रवि शास्त्री ने बताए 3 ‘गुनहगार’, पैर पर मारी कुल्हाड़ी
बुमराह की कर दी तारीफ
जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की नाक में दम किया. उन्होंने अभी तक 4 टेस्ट में ही 30 विकेट झटक दिए. इस प्रदर्शन की बदौलत प्रधानमंत्री उनके मुरीद नजर आए.  स्थानीय मीडिया के अनुसार अल्बनीज ने श्रृंखला में बुमराह के शानदार प्रदर्शन की सराहना की. बुमराह 44वें मैच 200 टेस्ट विकेट के साथ इस उपलब्धि तक सबसे कम मैच में पहुंचने वाले भारतीय तेज गेंदबाज भी बने.



Source link