IPL 2025: मुंबई इंडियंस (MI) ने गुरुवार को खेले गए IPL मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 4 विकेट से हरा दिया. मुंबई इंडियंस (MI) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बेटे अंगद बुमराह ने इस मैच के दौरान महफिल लूटी है. अंगद बुमराह अपनी मम्मी संजना गणेशन के साथ पिता जसप्रीत बुमराह को चीयर करने के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद थे.
बुमराह के बेटे ने लूटी महफिल
मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए आईपीएल मैच में 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट चटकाया. जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खतरनाक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (37) को बोल्ड कर मैच का पासा पलट दिया था. जसप्रीत बुमराह ने जैसे ही हेनरिक क्लासेन को आउट किया तो स्टेडियम में मौजूद उनके बेटे अंगद और वाइफ संजना गणेशन ने जश्न मनाया.
(@45kennyat7PM) April 17, 2025
(@mufaddal_vohra) April 17, 2025
बुमराह ने क्लासेन का स्टंप उखाड़ दिया
जसप्रीत बुमराह ने एक बेहतरीन यॉर्कर से हेनरिक क्लासेन का ऑफ स्टंप उखाड़ दिया, जिससे सनराइजर्स हैदराबाद के दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज 28 गेंदों पर 37 रन बनाकर आउट हो गए. हेनरिक क्लासेन ने तीन चौके और दो छक्के ठोके थे. बता दें कि मुंबई इंडियंस ने विल जैक्स के ऑलराउंड प्रदर्शन की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हराकर दो महत्वपूर्ण अंक हासिल किए.
विल जैक्स ने मुंबई को दिलाई जीत
विल जैक्स ने 3 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट झटकने के बाद 26 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के से 36 रन की पारी खेली. मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम की पिच का सही आकलन किया और इसी के अनुकूल ढलते हुए लगातार दूसरी जीत हासिल की. बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज मुश्किल पिच पर 20 ओवर में पांच विकेट पर 162 रन ही बना सके.