रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने बताया कि बुलेट ट्रेन के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है.Bullet train : रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने बताया कि जल्द ही बुलेट ट्रेन का सपना साकार होने जा रहा है. उन्होंने बताया कि दिल्ली से बनारस तक सर्वे का काम पूरा हो गया है. डीपीआर बनाई जा रही है.वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी में हुई जनसभा में पहुंचे रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने बताया कि जल्द ही वाराणसी से दिल्ली को जोड़ने वाली बुलेट ट्रेन का सपना धरातल पर उतरने जा रहा है. वाराणसी के मेंहदीगंज में हुई जनसभा में तमाम सौगातों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने कैंट स्टेशन पर बनकर तैयार हुए वीआईपी लाउंज का भी लोकार्पण किया. इस मौके पर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा भी तमाम रेलवे अफसरों के साथ पहुंचे.
जनसभा के बाद NEWS-18 से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने बताया कि जल्द ही बुलेट ट्रेन का सपना साकार होने जा रहा है. उन्होंने बताया कि दिल्ली से बनारस तक सर्वे का काम पूरा हो गया है. डीपीआर बनाई जा रही है. डीपीआर पूरा होने के बाद जमीन पर काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने तारीख तो नहीं बताई, लेकिन ये जरूर कहा कि इंतजार खत्म, अब जल्द ही काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि वाराणसी कैंट स्टेशन को भी बनारस स्टेशन की तरह एयरपोर्ट लुक दिया जाएगा और तमाम अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं भी यहां डेवलेप की जाएंगी.
इन्हें भी पढ़ें :अयोध्या पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने श्रीराम और मां सरयू के सामने शीश नवाया – See PhotosVaranasi: PM मोदी की सभा में पहुंची 5 साल की बच्ची, ये पढ़ती ही नहीं पढ़ाती भी है
कैंट स्टेशन के अलावा काशी स्टेशन को भी संवारने-सजाने का काम किया जाएगा. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने ये भी बताया कि कोविडकाल में बंद की गई काफी ट्रेनों को हमने रिस्टोर कर दिया है. यही नहीं, जल्द काशी-महाकाल एक्सप्रेस शुरू होगी और तेजस जैसी दूसरी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेनें शुरू की जाएंगी. फिलहाल डीएफसी से वाराणसी की लिंकिंग का काम तेजी से किया जा रहा है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Bullet Train Project PM modi in Varanasi
Source link