Bulandshahr Crime News: बोतल में पेट्रोल नहीं देने पर आग बबूला हुए बाइक सवार, बुलंदशहर में पंप मैनेजर को मारी ताबड़तोड़ 4 गोलियां

admin

बोतल में पेट्रोल नहीं देने पर पंप मैनेजर को गोलियों से भूना, मौत

Last Updated:April 10, 2025, 09:59 ISTBulandshahr Crime News: बुलंदशहर में पेट्रोल पंप पर बोतल में पेट्रोल देने से मना करने पर बाइक सवार बदमाशों ने पंप मैनेजर राजू शर्मा को गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और चा…और पढ़ेंBulandshahr Crime News: बुलंदशहर में पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या हाइलाइट्सपेट्रोल न देने पर बदमाशों ने पंप मैनेजर को गोली मारी.राजू शर्मा को चार गोलियां लगीं, अस्पताल ले जाते समय मौत.पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही.बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सिकंदराबाद-जेवर स्टेट हाइवे पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर, बोतल में पेट्रोल देने से मना करने पर बाइक सवार दो बदमाशों ने पंप मैनेजर को गोली मार दी. यह घटना बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के जौली गांव के पास स्थित एचपी पेट्रोल पंप की है.

घटना के समय, दो युवक बाइक पर पेट्रोल लेने पहुंचे. उन्होंने बोतल में पेट्रोल मांगा, लेकिन पंपकर्मियों ने नियमों का हवाला देते हुए मना कर दिया. इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, जो हिंसक झड़प में बदल गई. पंपकर्मियों के अनुसार, हमलावरों ने अचानक हथियार निकालकर फायरिंग शुरू कर दी. पंप मैनेजर राजू शर्मा को चार गोलियां लगीं. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी, सीओ सिकंदराबाद समेत भारी पुलिसबल मौके पर पहुंचा. घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं और चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल आरोपी फरार हैं और पुलिस ने उनकी तलाश तेज़ कर दी है. इस घटना ने जिले में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और लोगों में दहशत का माहौल है.

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पेट्रोल बोतल में न देने को लेकर विवाद हुआ था. आरोपी दो युवक बाइक से आए थे और पंप मैनेजर पर फायरिंग कर मौके से फरार हो गए. पुलिस की चार टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
Location :Bulandshahr,Uttar PradeshFirst Published :April 10, 2025, 09:59 ISThomeuttar-pradeshबोतल में पेट्रोल नहीं देने पर पंप मैनेजर को गोलियों से भूना, मौत

Source link