बुढ़ापे का सहारा बनेंगे लखनऊ के अधिकारी, अकेले रहने वाले वृद्धजनों का रखेंगे ख्याल, डीएम ने दिया निर्देश

admin

बुढ़ापे का सहारा बनेंगे लखनऊ के अधिकारी, अकेले रहने वाले वृद्धजनों का रखेंगे ख्याल, डीएम ने दिया निर्देश



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. लखनऊ शहर में अकेले रह रहे वरिष्ठ नागरिकों या जिनकी कोई संतान नहीं है ऐसे वरिष्ठ नागरिकों के बच्चों की भूमिका अब जिला प्रशासन के अधिकारी निभाएंगे और फोन करके उनका हाल-चाल पूछेंगे. उनका ख्याल रखेंगे और अगर उन्हें कोई दिक्कत है तो उनका भी समाधान भी करेंगे. यह नया प्लान लखनऊ शहर के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बनाया है.मंगलवार को एक बैठक में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि सभी विकास खंडों के सक्षम अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री और आशा बहूएं और नगरीय क्षेत्र में नगर निगम और पुलिस विभाग के सहयोग से ऐसे वरिष्ठ नागरिकों को चिन्हित किया जाए जो अकेले जीवन व्यतीत कर रहें हों या निसंतान हों या जिनकी संतान बाहर रह रही हों, इन सभी की सूची बनाकर जिला समाज कल्याण अधिकारी को सौंपी जाएगी.फोन पर हाल-चाल लेंगे लखनऊ के अधिकारीइस दौरान जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि सूची के आधार पर शहर के जितने भी वरिष्ठ नागरिकों के नंबर हैं चाहे वह मोबाइल हों या फिर लैंडलाइन सभी पर कॉल की जाए, उनसे बात की जाए और उनका हाल-चाल पूछने के साथ ही उन्हें क्या दिक्कत हो रही हैं इसकी जानकारी ली जाए और उनकी दिक्कत को उनके घर पहुंच कर जल्द से जल्द दूर करने का भी प्रयास किया जाना चाहिए.वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा इमोशनल सपोर्टजिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार के इस प्लान से उन वरिष्ठ नागरिकों को इमोशनल सपोर्ट मिलेगा जो अकेले रह रहे हैं या जो चलने फिरने में असमर्थ हैं. इसके बावजूद उनके आसपास कोई नहीं है. ऐसे वरिष्ठ जनों की जानकारी लेकर जिला अधिकारी ने सभी को निर्देश दिया है कि उनसे बात की जाए ताकि उन्हें इमोशनल सपोर्ट भी मिले और उनके घर पर पहुंचकर उनकी दिक्कत भी दूर हो सके. यही नहीं ऐसे में वरिष्ठ नागरिकों के साथ होने वाले क्राइम पर भी लगाम लगेगी..FIRST PUBLISHED : October 17, 2023, 21:46 IST



Source link