Last Updated:March 20, 2025, 05:45 ISTKaju Khane ke Fayde: काजू बहुत ही हेल्दी ड्राई फ्रूट्स है. जबकि हम अपनी डाइट में ज्यादा से ज्यादा बादाम को प्राथमिकता के साथ शामिल करते हैं. वहीं, काजू खाने के कई फायदे हैं. काजू हड्डियों को मजबूत रखने से लेक…और पढ़ेंX
काजू का सेवन हाइलाइट्सकाजू खाने से हड्डियां और इम्यूनिटी मजबूत होती हैं.काजू ब्लड प्रेशर और वजन कम करने में मददगार है.काजू का सेवन चेहरे की चमक बढ़ाता है.रायबरेली: अगर आप भी अपनी फिटनेस को लेकर परेशान हैं तो अब आपको बिल्कुल भी परेशान नहीं होने की जरूरत है. बस आप अपने डाइट में इस ड्राई फ्रूट को शामिल कर लें. इससे आपका शरीर तरो ताजा दिखाने के साथ ही चेहरे पर भी चमक बढ़ जाएगी. बढ़ी हुई उम्र में भी आप एकदम युवा दिखेंगे. क्योंकि पौष्टिक गुणों से भरपूर इस ड्राई फ्रूट का सेवन आपके शरीर की फिटनेस को मजबूत बनाने के साथ ही आपकी इम्यूनिटी को भी मजबूत करता है. आज हम आपको एक ऐसे ही ड्राई फ्रूट के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसका सेवन करने से आप 70 की उम्र में भी एकदम युवा नजर आएंगे.
दरअसल, हम बात कर रहे ड्राई फ्रूट काजू के बारे में. काजू पौष्टिक गुणों से भरपूर होने के साथ ही हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है. काजू में बहुत से लाभकारी न्यूट्रिएंट्स होते हैं. यह हमारे शरीर के ब्लड प्रेशर को कम करने, वजन कम करने और कार्डियोवैस्कुलर डिजीज के रिस्क को कम करने में बड़ा ही लाभकारी होता है.
पोषक तत्वों से है भरपूर
रायबरेली के चिकित्सा अधिकारी डॉ सौरभ सिंह ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि ड्राई फ्रूट का सेवन हमारे शरीर के लिए बेहद लाभकारी है. क्योंकि यह प्रोटीन, एसेंशियल मिनरल्स और विटामिन से भरपूर होता है, जिससे हमारे शरीर की हड्डियां और मसल्स मजबूत होने के साथ ही हमारी इम्यूनिटी भी स्ट्रांग होती है. काजू में कई सारे पोषक तत्व प्रोटीन कार्ब्स, फाइबर, पोटैशियम, विटामिन b6, विटामिन डी, कैल्शियम, मैग्नीशियम पाए जाते हैं.जो हमारे शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं.
जानें कैसे करें काजू का सेवन
डॉ सौरभ सिंह के मुताबिक ड्राई फ्रूट काजू पोषक तत्वों से भरपूर होता है. जो हमारे शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है. खासकर यह हड्डी और दिल की बीमारी के लिए काफी फायदेमंद होता है. हमें इसे पानी में भिगोकर या फिर दूध में भिगोकर इसका सेवन करना चाहिए. इसका सेवन करने से हमारे शरीर की हड्डियां मजबूत होने के साथ ही दिल के बीमारियों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. साथ ही इसका सेवन प्रतिदिन करने से आपके चेहरे पर भी चमक बनी रहेगी.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और हेल्थ बेनिफिट रेसिपी की सलाह, हमारे एक्सपर्ट्स से की गई चर्चा के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है न कि व्यक्तिगत सलाह. हर व्यक्ति की आवश्यकताएं अलग हैं, इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही किसी चीज का इस्तेमाल करें. Local 18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
Location :Rae Bareli,Uttar PradeshFirst Published :March 20, 2025, 05:45 ISThomelifestyleबुढ़ापे का दुश्मन है ये ड्राई फ्रूट, खाने पर 70 की उम्र में भी दिखेंगे जवान