Budget installment released for Major Dhyanchand Sports University – News18 हिंदी

admin

Budget installment released for Major Dhyanchand Sports University – News18 हिंदी



विशाल भटनागर/ मेरठः पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित सलावा गांव में बन रहे मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बजट की पहली किस्त जारी कर दी गई है. शासन द्वारा 97 करोड़ 13 लाख 43 हजार 750 की यह पहले राशि उपलब्ध कराई गई है. जिसके बाद खेल विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य को लेकर कार्य शुरू हो जाएगा. ताकि जल्द से जल्द यह खेल विश्वविद्यालय बनकर तैयार हो जाए.

क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी योगेंद्र पाल सिंह ने कहा कि मेरठ में जो यह खेल विश्वविद्यालय बन रहा है. इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर की सभी सुविधाएं खिलाड़ियों को उपलब्ध कराई जाएगी. इसके बाद ओलंपिक, एशियाई सहित अन्य गेम में भारतीय खिलाड़ी बेहतर परफॉर्म कर देश का नाम विश्व में रोशन कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि इस खेल विश्वविद्यालय में हॉकी, वॉलीबॉल, ट्रैक एंड फील्ड, शूटिंग रेंज, जैवलिन थ्रो, भाऱत्तोलन, आदि अनेकों प्रकार की खेलों की सुविधा और उसका प्रशिक्षण खिलाड़ियों को दिया जाएगा. इतना ही भारत के पारंपरिक खेल जैसे मलख्खम ,खो-खो को जैसे अन्य गेमों के प्रति युवाओं को प्रोत्साहन किया जाएगा. विशेष तौर पर प्रशिक्षण भी दिलाया जाएगा.

देश के सभी युवा खिलाड़ियों को मिलेगा प्रशिक्षणमेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय की बात करें तो इसमें आधुनिक सुविधा देश भर के युवा खिलाड़ियों को उपलब्ध कराई जाएगी. जिसमें 540 पुरुष और 540 महिला खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसमें उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य सभी राज्यों के खिलाड़ी भी आवेदन कर सकेंगे. वहीं विश्वविद्यालय में खेल मैदाने की बात की जाए तो ओलंपिक साइज के स्विमिंग पूल, साइकलिंग ट्रैक, सिंथेटिक ट्रैक, शैक्षिक भवन और छात्रों के लिए हॉस्टल एवं शिक्षकों कर्मचारियों के लिए भी आवास परिसर में बनाए जाएंगे. जिससे कि किसी को भी कोई परेशानी ना हो. बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 जनवरी 2022 को खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी थी. उसके बाद से ही खेल विश्वविद्यालय को लेकर तमाम कार्य शुरू हो गए थे.
.Tags: Local18, Meerut newsFIRST PUBLISHED : October 31, 2023, 20:38 IST



Source link