Last Updated:April 16, 2025, 08:46 ISTBudaun News: बदायूं में पत्नी की मौत के बाद अवसाद में युवक ने प्राइवेट पार्ट काट डाला. परिजन दूसरी शादी की सलाह दे रहे थे, पर वह पत्नी को भुला नहीं पाया. गंभीर हालत में बरेली के मेडिकल कॉलेज में भर्ती है. घटना …और पढ़ेंBudaun News; बदायूं में शख्स ने काटा अपना प्राइवेट पार्ट हाइलाइट्सयुवक ने पत्नी के वियोग में प्राइवेट पार्ट काटा.गंभीर हालत में बरेली के मेडिकल कॉलेज में भर्ती.परिजन दूसरी शादी की सलाह दे रहे थे.बदायूं. उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक युवक ने पत्नी के वियोग में अपने प्राइवेट पार्ट को धारदार हथियार से काट डाला. परिजनों ने गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराया गया. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बरेली के राममूर्ति मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक एक साल पहले पत्नी मौत की हो चुकी है. पत्नी की मौत के बाद युवक अवसाद में रहने लगा था.
बताया जा रहा है कि युवक के अवसाद में रहने की वजह से परिजन उसे दूसरी शादी की सलाह दे रहे थे, हालांकि वह अपनी पत्नी को भुला नहीं पा रहा था. जानकारी के मुताबिक युवक ने जब यह खौफनाक कदम उठाया तो परिजन घर पर नहीं थे और गेहूं की कटाई करने गए थे. पूरी घटना बिनावर थाना क्षेत्र के ददमई गांव की है.
ददमई गाने निवासी 25 वर्षीय युवक पत्नी की मौत के बाद से ही सदमे रहने लगा था. वह मानसिक रूप से तनाव में था जिसके बाद उसने यह कदम उठाया. इस घटना के बाद से ही गांव में अलग-अलग तरह की चर्चाएं हो रही है. कोई इसे प्यार बता रहा है तो कोई मानसिक तनाव. हालांकि इस मामले में परिजनों की तरफ से पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई है. इतना ही नहीं मीडिया से भी बात करने से बच रहे हैं. फ़िलहाल गंभीर हालत में युवक का इलाज बरेली के प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
Location :Budaun,Uttar PradeshFirst Published :April 16, 2025, 08:46 ISThomeuttar-pradeshपत्नी का वियोग नहीं सह पाया युवक, फिर उठाया ऐसा कदम, सीधे पहुंचा अस्पताल